18.8 C
London
Sunday, June 22, 2025
Homeराज्यमणिपुर में बीजेपी पेश किया सरकार बनाने का दावा, राज्यपाल से मिलने...

मणिपुर में बीजेपी पेश किया सरकार बनाने का दावा, राज्यपाल से मिलने पहुंचे 10 विधायक

Published on

इंफाल:

पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में राष्ट्रपति शासन खत्म होने की संभावना सामने आई है। बीजेपी ने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया। 10 विधायकों ने राज्यपाल से मिलकर 44 विधायकों के समर्थन होने का दावा किया है। ऐसे में पूर्वोत्तर राज्य में एक बार फिर से सरकार बनने की तैयारी शुरू हो गई है। इसी बार 13 फरवरी को मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वहां पर राष्ट्रपति शासन लागू किया गया था। राज्य में राष्ट्रपति लागू हुए 103 दिन हो चुके हैं। इसके बाद अब बीजेपी ने फिर से नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है।

क्या बोले बीजेपी विधायक?
राज्यपाल से मुलाकात के बाद भाजपा विधायक थोकचोम राधेश्याम सिंह ने दावा किया कि मणिपुर के 44 विधायक जनता की भावनाओं का हवाला देते हुए नई सरकार बनाने के लिए तैयार हैं। यह कदम जातीय तनाव और राष्ट्रपति शासन के बीच उठाया गया है, जिसे पिछले मुख्यमंत्री द्वारा मीतेई-कुकी संघर्ष से निपटने को लेकर आलोचना के कारण पद छोड़ने के बाद लागू किया गया था, जिसके कारण काफी अशांति और विस्थापन हुआ है। बुधवार को सिंह के साथ नौ अन्य विधायकों ने कहा कि समूह ने राज्यपाल से मुलाकात की।

आलाकमान करेंगे आगे फैसला
बीजेपी विधायक थोकचोम राधेश्याम सिंह ने कहा कि हमने राज्यपाल से कहा कि 44 विधायक तैयार हैं। हमने दावा पेश किया है अब आगे केंद्रीय भाजपा नेतृत्व अंतिम फैसला लेगा। सिंह ने दावा किया कि स्पीकर सत्यव्रत ने सभी 44 विधायकों से व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से मुलाकात की है। नई सरकार बनाने का कोई विरोध नहीं है। मणिपुर में फरवरी से राष्ट्रपति शासन लागू है, जब मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने मैतेई और कुकी-जो समुदायों के बीच जातीय हिंसा से निपटने को लेकर आलोचनाओं के बीच पद छोड़ दिया था। मई 2023 में शुरू हुए इस संघर्ष में 250 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग विस्थापित हुए हैं। मणिपुर विधानसभा की 60 सीटों में से एक वर्तमान में खाली है।

क्या है विधायकों की स्थिति?
बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन में 32 मैतेई विधायक, तीन मणिपुरी मुस्लिम विधायक और नौ नागा विधायक शामिल हैं। कुल 44। कांग्रेस के पास पांच मैतेई सीटें हैं। शेष 10 विधायक कुकी हैं, जिनमें सात भाजपा के बागी, दो कुकी पीपुल्स अलायंस के और एक निर्दलीय शामिल हैं। यह राजनीतिक घटनाक्रम 20 मई को ग्वालटाबी में हुई घटना के बाद मैतेई बहुल इंफाल घाटी में नए सिरे से अशांति के बीच हुआ है, जहां सुरक्षाकर्मियों ने कथित तौर पर एक सरकारी बस की विंडशील्ड पर राज्य का नाम छिपा दिया था। मैतेई समूहों ने राज्यपाल से माफ़ी और मुख्य सचिव, डीजीपी और सुरक्षा सलाहकार के इस्तीफ़े की मांग की है। मई 2023 से तनाव जारी है, मैतेई समूह मणिपुर की क्षेत्रीय अखंडता को बनाए रखने पर जोर दे रहे हैं, जबकि कुकी-ज़ो प्रतिनिधि पहाड़ी जिलों में एक अलग प्रशासन की मांग कर रहे हैं।

Latest articles

भेल लेडिस क्लब ने बनाया योग दिवस 

भेल भोपालभेल लेडिस क्लब ने बनाया योग दिवस,लेडीज क्लब द्वारा संचालित हेल्पिंग हैंड्स के...

मध्य प्रदेश में फिर तबादलों पर रोक शिक्षा विभाग में भी कई अधिकारियों के ट्रांसफर

मध्य प्रदेश में फिर तबादलों पर रोक शिक्षा विभाग में भी कई अधिकारियों के...

बीएचईएल ने उत्साह के साथ योग दिवस मनाया

बीएचईएल झांसीबीएचईएल ने उत्साह के साथ योग दिवस मनाया,कंपनी के कर्मचारियों एवं प्रशिक्षुओं के...

बीएचईएल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

हरिद्वारबीएचईएल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया,देश और विश्व के साथ-साथ भील हरिद्वार में...

More like this

मध्य प्रदेश में सदानिरा समागम का आगाज CM मोहन यादव बोले- प्रदेश में गंगा-यमुना से भी ज्यादा जल

CM : मध्य प्रदेश में जल संरचनाओं के संरक्षण के लिए चलाए जा रहे...

MP Unique Transfer: भ्रष्टाचार में जेल में बंद पटवारी का भी हो गया ट्रांसफर

MP Unique Transfer:हाल ही में मध्य प्रदेश में तबादला नीति के तहत अधिकारियों और...