6.7 C
London
Sunday, November 9, 2025
Homeराज्यकिसानों को रोकने के लिए बनाई सीमेंट की दीवारें, कंटीले तारों से...

किसानों को रोकने के लिए बनाई सीमेंट की दीवारें, कंटीले तारों से बेरिकेडिंग… हरियाणा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Published on

फतेहाबाद,

पंजाब के किसानों के 13 फरवरी को होने वाले ‘दिल्ली कूच’ को लेकर पंजाब से सटे हरियाणा के जिलों में जबरदस्त सुरक्षा घेरा लगाया जा रहा है. इसी कड़ी में पंजाब बॉर्डर से सटे हरियाणा के फतेहाबाद के बॉर्डर एरिया में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. फतेहाबाद जिले के टोहाना, रतिया और फतेहाबाद सदर थाना क्षेत्र से जुड़े बॉर्डर सील कर दिया गया है. हरियाणा के फ़तेहाबाद को पंजाब के सरदूलगढ़ से जोड़ने वाले मार्ग पर फ़तेहाबाद जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. लिहाजा सीमेंट की दीवारें खड़ी करके कंटीले तारों से बेरिकेडिंग की गई है.

फतेहाबाद में किसानों को रोकने के लिए सड़क पर बड़ी कीलें बिछाई गई हैं. ताकि किसानों के ट्रैक्टर और दूसरे वाहनों को दिल्ली की तरफ बढ़ने से रोका जा सके. इतना ही नहीं, ट्रॉलियों में मिट्टी भरकर सड़क मार्ग को अवरुद्ध किया गया है. मौके पर सीआरपीएफ की टुकड़ी के साथ हरियाणा पुलिस की कंपनियों को तैनात किया गया है.

फिलहाल फतेहाबाद में पंजाब से सटे सभी रूटों पर सुरक्षा बढ़ाने की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. पंजाब की तरफ आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है. लोग सिर्फ वैकल्पिक मार्गों से आवाजाही कर रहे हैं. वहीं. जिले में रतिया क्षेत्र के ब्राह्मणवाद चौकी क्षेत्र के बॉर्डर पर भी इसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. बैरिकेडिंग के साथ सड़क पर कीलें लगाकर किसानों को हरियाणा में घुसने से रोकने के इंतजाम किए गए हैं.

फतेहाबाद जिले की एसपी आस्था मोदी ने सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया और अधिकारियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए. किसानों के कूच को लेकर जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी आज सुबह से बंद कर दी गईं हैं. डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद हरियाणा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. नाकेबंदी करके सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. दोनों राज्यों के बीच आवागमन करने वाले लोगों को वैकल्पिक रास्तों से जाने के लिए कहा गया है.

किसान आंदोलन को लेकर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि मैंने केंद्र सरकार से किसानों के मुद्दों का हल निकालने के लिए कहा और किसानों के साथ मीटिंग करने के लिए कहा. जिसमें कई मुद्दों पर सहमति भी बन गई, लेकिन अब हो क्या रहा है हरियाणा में पंजाब के बॉर्डर पर कीलें लगाई जा रहे हैं. लोहे की पत्तियां लगाई जा रही हैं. कंटीली तारें लगाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल तो मैं केंद्र सरकार से विनती कर रहा हूं कि किसानों से बात कर ली जाए, उनकी जो जायज मांगें हैं, उन्हें माना जाए. आप इंडिया और पंजाब का बॉर्डर ना बनाओ. जितनी कंटीली तारें पाकिस्तान की ओर लगी हैं, उतनी ही दिल्ली जाने के लिए हरियाणा की ओर लगा दी गई हैं.

सीएम भगवंत मान ने कहा कि आप लोग हमें क्या समझते हो, जब चावल और गेहूं लेनी होगी, तब कहां जाओगे. तब क्या हमारे लिए बॉर्डर खुले होंगे. हम पंजाब के लोग आपका पेट भरते हैं, आजादी के लिए हमने सबसे ज्यादा कुर्बानियां दी हैं. हमें अपना हिस्सा समझो. उन्होंने कहा कि मैं केंद्र सरकार से कहना चाहता हूं कि हमें इतना पराया ना समझो. हमारे साथ इतनी नफरत ना करो. ये लोग पंजाब में हमसे नफरत कर रहे हैं. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से नफरत कर रहे हैं. इनका बस चले तो ये जन-गण-मन से पंजाब शब्द ही हटा दें.

Latest articles

भेल ऑफिसस क्लब में ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन

भोपाल,बीएचईएल, भोपाल के ऑफिसर्स क्‍लब में दिनांक 13 से 16 नवम्‍बर, 2025 तक शीतकालीन...

बीएचईएल को एनटीपीस से मिला 6,650 करोड़ का बड़ा ऑर्डर

भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड से ओडिशा में दर्लिपाली...

More like this

मध्यप्रदेश में हेलमेट को लेकर सख्ती, दोपहिया चालकों पर चलेगा विशेष अभियान

भोपाल।मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार ने...

राज्य सभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी का किया स्वागत

बैरसिया।नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी के प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचने...

Viral Audio Clip: दिग्विजय सिंह को लेकर बवाल, एक-दूसरे पर अपशब्दों का इस्तेमाल! अब दोनों बोले- ऑडियो नकली है

Viral Audio Clip: मध्य प्रदेश कांग्रेस की राजनीति में मंगलवार को एक वायरल ऑडियो...