15.6 C
London
Friday, June 13, 2025
Homeराज्यडॉक्टर से बदला लेने के लिए चौकीदार का 'अंबेडकर-बुद्ध' गेम, आगरा में...

डॉक्टर से बदला लेने के लिए चौकीदार का ‘अंबेडकर-बुद्ध’ गेम, आगरा में पुलिस-बवाल-पॉलिटिक्स में साजिश का खुलासा

Published on

आगरा

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक प्राइवेट हॉस्पिटल की फर्श पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर और भगवान बुद्ध का अपनाम करने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले के सामने आने पर बहुजन समाज पार्टी से लेकर आजाद समाज पार्टी, भीम आर्मी तक ने हंगामा किया। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी भाजपा सरकार को निशाने पर लेने का मौका नहीं गंवाया। अब पुलिस ने जो राज खोला है, उसमें अलग ही हैरान कर देने वाली कहानी सामने आ रही है। अस्पताल के चौकीदार ने ही मालिक डॉक्टर से बदला लेने के लिए बुद्ध और अंबेडकर की फोटो लगी टाइल्स खरीदी और फर्श पर लगाकर खंडित कर दिया। फिर भीम आर्मी को सूचना दे दी।

इस मामले में खूब हंगामा मचने के बाद पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आगरा के एत्मादपुर का निवासी राकेश नाम का शख्स एक सरकार नर्सिंग अस्पताल में काम करता है। हॉस्पिटल मालिक डॉक्टर देवाशीष भट्टाचार्य से उसका पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। राकेश ने अंबेडकर के चित्र वाली दो टाइल्स खरीदी और अस्पताल के फर्श पर लगा दी। फिर दोनों टाइल्स तोड़कर भीम आर्मी को सूचना दे दी। भीम आर्मी ने हंगामा कर दिया। जांच हुई तो राकेश मास्टरमाइंड निकला।

एडीसीपी क्राइम हिमांशु गौरव ने बताया कि चौकीदारी और मेंटनेंस का काम देखने वाले राकेश कुमार ने एडवांस में डॉक्टर से रकम ली थी। इसके बाद अब वह और रुपये मांग रहा था। रुपये ना मिलने पर राकेश ने 17 अप्रैल को शाहदरा पुल के पास स्थित दुकान से 100 रुपये में महापुरुषों की फोटो वाले टूटे हुए टाइल्स खरीदे और अस्पताल की छत के फर्श पर लगा दिया। 13 मई को आरोपित ने ही टाइल्स को क्षतिग्रस्त कर दिया।

पुलिस के अनुसार इस पूरे मामले में राकेश के साथ ही अनिल कर्दम भी शामिल है। उसे सब जानकारी थी और वह ही पार्टी के लोगों को लेकर अस्पताल में पहुंचा। राकेश अभी फरार बताया जा रहा है, जबकि अनिल को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि देहली गेट स्थित अस्पताल में हुई घटना को लेकर जमकर हंगामा हुआ। बसपा और भीम आर्मी ने महापुरुषों की तस्वीर पैर से कुचले जाने को लेकर हरीपर्वत थाने में तहरीर भी दी थी।

गौरतलब है कि प्राइवेट अस्पताल की छत पर बाबा साहब और भगवान बुद्ध की फोटो वाली टाइल्स लगाने पर अनुयाईयों में गुस्सा भड़क गया। आजाद समाज पार्टी और बसपा ने जोरदार हंगामा किया। अस्पताल संचालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है। इस दौरान आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प हो गई। खींचतान में पुलिसकर्मी की वर्दी के बटन टूट गए। पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए चार लोगों को हिरासत में ले लिया। इस पर पदाधिकारियों ने थाने का घेराव किया। कई घंटों तक पुलिस के साथ तडक़ा भडक़ी होती रही।

अखिलेश ने भी खोला था मोर्चा
आगरा के एक अस्पताल में महात्मा बुद्ध और बाबासाहेब अंबेडकर जी चित्रित टाइल्स को फर्श पर लगाना एक ऐसा अपमानजनक कुकृत्य है जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है। कभी बाबासाहेब निर्मित संविधान बदलने की साज़िश, कभी मप्र में कोर्ट परिसर में उनकी मूर्ति लगाने का विरोध और कभी ज़मीनी टाइल्स पर उनका चित्रण एक सोची-समझी चाल है, जिसके पीछे प्रभुत्ववादियों का कौन सा गुट काम कर रहा है कहने की आवश्यकता नहीं है।

जैसे-जैसे पीडीए की चेतना बढ़ रही है, वैसे-वैसे पीडीए के प्रेरणास्रोत प्रतीकों व महापुरुषों पर और साथ ही पीडीए समाज पर वर्चस्ववादियों के शारीरिक-मानसिक प्रहार भी बढ़ रहे हैं। ऐसे सुनियोजित अपमान करके जिनको लग रहा है कि पीडीए का मनोबल टूटेगा वो ऐतिहासिक भूल कर रहे हैं। प्रताड़ना का प्रतिकार शक्ति बन कर उभरता है। उत्पीड़न की भी एक सीमा होती और उत्पीड़क की भी। अब भाजपा वो सीमा लाँघ चुकी है और अपने पतन को देखते हुए ऐसे कुत्सित-कृत्यों से पीडीए की हिम्मत और एकजुटता को तोड़ने का अंतिम प्रयास कर रही है, जिसमें अब वो कभी सफल नहीं होगी।

Latest articles

Lucky Zodiac Sign: 13 जून को पलटेगी इन 5 राशियों की किस्मत खत्म होगा बुरा दौर छप्पड़ फाड़कर आएगा पैसा

Lucky Zodiac Sign: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार शुक्रवार 13 जून 2025 का दिन...

बाल श्रम के खिलाफ जागरूकता अभियान व हस्ताक्षर मुहिम

भेल भोपालबाल श्रम के खिलाफ जागरूकता अभियान व हस्ताक्षर मुहिम,विश्व बाल श्रम निषेध दिवस...

Ladli Behna Yojana: 25वीं किस्त कल आ रही है सीएम मोहन यादव जबलपुर से करेंगे ट्रांसफर खाते में आएंगे 1250

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है....

More like this