18.8 C
London
Sunday, June 22, 2025
Homeराज्यनोएडा में डराने लगा कोरोना वायरस, बुधवार को 4 नए मरीज और...

नोएडा में डराने लगा कोरोना वायरस, बुधवार को 4 नए मरीज और मिले, भीड़भाड़ इलाके में मास्क जरूर पहनें

Published on

नोएडा:

उत्तर प्रदेश के नोएडा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही हैं। बुधवार को कोरोना संक्रमण के 4 और नए मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर अब नोएडा में कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। कोरोना संक्रमित चार नए मरीजों की पुष्टि बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने की है। 19 कोरोना संक्रमितों में 11 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल हैं। सभी संक्रमित मरीजों का उपचार होम आइसोलेशन में चल रहा है, जहां उनकी नियमित जांच और निगरानी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों की स्थिति पर नजर रखी हुई है और आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है।

इससे पहले जनपद में मंगलवार को 5, सोमवार को 9 मरीजों में कोरोना की पुष्टि की गई थी। वहीं, शनिवार को एक महिला में कोरोना की पुष्टि की गई थी। कुल मिलाकर नोएडा में 19 सक्रिय मामले सामने आए हैं। बीमारी की पुष्टि के सात दिन बाद इनकी दोबारा जांच की जाएगी। इसमें 11 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल हैं। चार नए मरीजों में भी कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं। इन सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इनकी निगरानी की जा रही है। जरूरत पड़ने पर इनको अस्पताल में एडमिट कराया जाएगा। इन सभी मरीजों की उम्र 24 साल से 71 साल के बीच बताई गई है। सभी में हल्के लक्षण हैं। जिनका होम आइसोलेशन में इलाज किया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर जिला अस्पताल में बेड रिजर्व है।

संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है
कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं हैं। लिहाजा, इनकी जांच के लिए नमूने नहीं लिए गए हैं। लक्षण आने की स्थिति में इनकी भी कोरोना संक्रमण की जांच की जाएगी। सभी की बीमारी की पुष्टि निजी लैब या अस्पताल ने की है। साथ ही इन सभी कि ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। इस पूरे मामले पर नोएडा के अपर मुख्य चिकित्सक अधिकारी डॉ. टीकम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज हमारे यहां कुल 19 एक्टिव कोविड के केस हैं। सभी को माइल्ड लक्षण यानी सामान्य जुकाम है। डरने की कोई जरूरत नहीं है। सभी संक्रमित लोग होम आइसोलेशन में हैं और हमारी टीम लगातार उनसे बात कर रही है।

भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क लगाने की अपील
जिला अस्पताल में लगातार टेस्टिंग की जा रही है। सभी को कोविड की गाइडलाइन के बारे में जागरूक किया जा रहा है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने नोएडा के तमाम अस्पताल को कोरोना मरीजों के लिए अलग वार्ड, ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा समेत दवाइयों के स्टॉक को बनाए रखने का आदेश दिया है। इसके साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचने के साथ चेहरे पर मास्क और हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।

Latest articles

भेल लेडिस क्लब ने बनाया योग दिवस 

भेल भोपालभेल लेडिस क्लब ने बनाया योग दिवस,लेडीज क्लब द्वारा संचालित हेल्पिंग हैंड्स के...

मध्य प्रदेश में फिर तबादलों पर रोक शिक्षा विभाग में भी कई अधिकारियों के ट्रांसफर

मध्य प्रदेश में फिर तबादलों पर रोक शिक्षा विभाग में भी कई अधिकारियों के...

बीएचईएल ने उत्साह के साथ योग दिवस मनाया

बीएचईएल झांसीबीएचईएल ने उत्साह के साथ योग दिवस मनाया,कंपनी के कर्मचारियों एवं प्रशिक्षुओं के...

बीएचईएल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

हरिद्वारबीएचईएल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया,देश और विश्व के साथ-साथ भील हरिद्वार में...

More like this

मध्य प्रदेश में सदानिरा समागम का आगाज CM मोहन यादव बोले- प्रदेश में गंगा-यमुना से भी ज्यादा जल

CM : मध्य प्रदेश में जल संरचनाओं के संरक्षण के लिए चलाए जा रहे...

MP Unique Transfer: भ्रष्टाचार में जेल में बंद पटवारी का भी हो गया ट्रांसफर

MP Unique Transfer:हाल ही में मध्य प्रदेश में तबादला नीति के तहत अधिकारियों और...