डबरा।
सेवा भारती के भूरा आदिवासी नीट परीक्षा में चयनित,आदिवासी बच्चों के लिए संचालित किए रहे सेवा भारती के आवासीय वनवासी स्कूल के छात्र भूरा आदिवासी ने नीट परीक्षा पास कर ली है। नीट परीक्षा पास करने के बाद उन्हें एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए सतना मेडिकल कॉलेज मिल गया है।
उन्हें समाज सेवी उद्यव दुबे द्वार नीट परीक्षा के लिए कोि की तैयारी कराई गई थी। इस अवसर पर सेवा भारती अध्यक्ष निर्मल नारंग, सचिव मनोज कोषाध्यक्ष प्रकाश आहूजा सहित आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़िए: जवाहर लाल नेहरू स्कूल से निकली साईकिल रैली