24.1 C
London
Wednesday, July 2, 2025
Homeराज्यगिरगिट भी शरमा जाएगा… विकास दिव्यकीर्ति ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर किसे...

गिरगिट भी शरमा जाएगा… विकास दिव्यकीर्ति ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर किसे सुना दिया, सोशल मीडिया पर चर्चा में नेहा सिंह राठौर

Published on

वाराणसी

पिछले महीने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 28 लोगों की जान चली गई थी। इसके 10 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान में घुसकर एयरस्ट्राइक की थी, जिसमें कई आतंकी मारे गए थे। इसके बाद कई दिनों तक भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव रहा। उसके बाद दोनों देशों में संघर्ष विराम हुआ। हालांकि, भारत की ओर लगाई गई पाबंदी अभी भी लागू हैं। इस बीच, दृष्टि आईएएस कोचिंग के फाउंडर विकास दिव्यकीर्ति का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

एक क्लास के दौरान विकास दिव्यकीर्ति ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बोल रहे हैं। वह स्टूडेंट्स से कह रहे हैं कि लोग कह रहे थे कि कब करोगे-कब करोगे, 10 दिन हो गए, जैसे ही हमला किया तो बोले De-escalate, जैसे ही थोड़ा बढ़ा वैसे ही Say No To War। उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

प्रशांत नाम से एक्स हैंडल ने विकास दिव्यकीर्ति का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में विकास दिव्यकीर्ति कह रहे हैं कि जब हमला हुआ तो उसके तुरंत बाद लोग कह रहे थे कि कब करोगे-कब करोगे-कब करोगे, 10 दिन हो गए हैं, हमला कब करोगे, जैसे ही हमला हुआ तो कहने लगे डी एस्केलेट-डी एस्केलेट, थोड़ा और आगे बढ़ा तो कहने लगे से नो टू वॉर, एक ही इंसान सोशल मीडिया पर तीनों टाइप चला रहा था। गिरगिट भी शर्मा जाएगी, जब आप इस तरह से रंग बदलोगे, आप अपने स्टैंड पर कायम रहो।

वहीं, जैकी यादव एक्स हैंडल से पोस्ट किया। लिखा कि दरअसल इस दुनिया में हर किसी को अपने विरोधी को हमले का मौका चाहिए होता है। आपको याद होगा कि कुछ साल पहले विकास दिव्यकीर्ति के कोचिंग सेंटर से नेहा सिंह राठौर के पति हिमांशु को निकाल दिया गया था। जिसके बाद विकास दिव्यकीर्ति की काफ़ी किरकिरी हुई थी।

अब विकास दिव्यकीर्ति ने अपनी एक क्लास के दौरान इनडायरेक्टली नेहा सिंह राठौर पर ज़ुबानी हमला बोला है। विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि लोग कह रहे थे कि कब करोगे कब करोगे 10 दिन हो गए, जैसे ही हमला किया तो बोले De-escalate जैसे ही थोड़ा बढ़ा वैसे ही Say No To War, यानि ऐसी बातों को लेकर नेहा सिंह राठौर ही चर्चा में रहीं थीं और विकास दिव्यकीर्ति ने अब उन पर ज़ुबानी हमला किया है। वहीं, अन्य एक्स यूजर तरह-तरह के कमेट कर रहे हैं।

Latest articles

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

More like this

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल पर अमिताभ की कॉलर ट्यून से ज्योतिरादित्य सिंधिया भी परेशान हटाया जा सकता है संदेश

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल कॉल करने से पहले सुनाई देने वाली साइबर जागरूकता कॉलर ट्यून जिसमें...

मध्य प्रदेश में सदानिरा समागम का आगाज CM मोहन यादव बोले- प्रदेश में गंगा-यमुना से भी ज्यादा जल

CM : मध्य प्रदेश में जल संरचनाओं के संरक्षण के लिए चलाए जा रहे...