22.2 C
London
Wednesday, July 16, 2025
Homeराज्यपीएम चुनावी मोड में : पहले घर में घुसकर किया था वार,...

पीएम चुनावी मोड में : पहले घर में घुसकर किया था वार, अब सीधा सीने पर किया प्रहार… बिहार में भरी हुंकार

Published on

नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के बीकानेर दौरे पर हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरान वे नाल एयरबेस भी पहुंचे। पीएम ने सुबह बीकानेर जिले में करणी माता मंदिर में देवी के दर्शन किए। वे बीकानेर हवाई अड्डे पर पहुंचे और वहां से देशनोक स्थित मंदिर की ओर रवाना हुए।

पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें

  • जो गोलियां पहलगाम में चली थीं, लेकिन उससे 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था। इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे। उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देंगे। आज आपके आशीर्वाद से देश की सेना के शौर्य से हम सब उस प्रण पर खरे उतरे हैं। हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी। तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया।
  • पीएम मोदी ने कहा के 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले का बदला हमने 22 मिनट में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह करके लिया। उन्होंने कहा कि दुनिया ने देखा जब सिंदूर बारूद बनता है तो क्या होता है।
  • पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों ने धर्म पूछकर गोलियां चलाईं। जो सोचते थे कि भारत चुप रहेगा वो अब घर में छिपकर बैठे हैं। सिंदूर मिटाने वाले मिट्टी में मिल गए हैं। पहले घर में घुसकर किया था वार, अब सीधा सीने पर किया प्रहार…
  • ऑपरेशन सिंदूर ने तीन संदेश दिए हैं..1. अगर कोई आतंकी हमला करेगा तो हमारी सेना जवाब देगी। समय और तरीका भी सेना ही तय करेगी।2. हम एटमबम की गीदड़भभकी से नहीं डरते।3. आतंकी और सरपरस्त सरकार को एक तरह देखा जाएगा।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं यहां करणी माता का आशीर्वाद लेकर आपके बीच आया हूं। करणी माता के आशीर्वाद से विकसित भारत बनाने का हमारा संकल्प और मजबूत हो रहा है। थोड़ी देर पहले विकास से जुड़ी 26 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का यहां शिलान्यास, लोकार्पण हुआ है। मैं इन परियोजनाओं के लिए देशवासियों को बधाई देता हूं।”
  • पीएम ने कहा, विकसित भारत बनाने के लिए आज देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का बहुत बड़ा महायज्ञ चल रहा है। हमारे देश की सड़कें, एयरपोर्ट, रेल और रेलवे स्टेशन आधुनिक हो, इसके लिए पिछले 11 साल में अभूतपूर्व गति से काम किया गया है। इंफ्रास्ट्रक्चर के इन कामों पर देश पहले जितना पैसा खर्च करता था, आज उससे 6 गुना ज्यादा पैसा खर्च कर रहा है।
  • आज भारत में हो रहे इन विकास कार्यों को देखकर दुनिया भी हैरान है। आज भारत अपनी ट्रेनों के नेटवर्क को भी आधुनिक कर रहा है। ये वंदे भारत, अमृत भारत और नमो भारत ट्रेन देश की नई गति और नई प्रगति को दर्शाती हैं। अभी देश में करीब 70 रूट पर वंदे भारत ट्रेनें चल रही है। इससे दूर-सुदूर के इलाकों में भी आधुनिक रेल पहुंची है। बीते 11 साल में सैंकड़ों रोड ओवरब्रिज और रोड अंडरब्रिज का निर्माण किया गया है। 34 हजार किमी से ज्यादा के नए ट्रैक बिछाए गए हैं।
  • पीएम ने कहा, हम एक साथ देश के 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बना रहे हैं। आधुनिक हो रहे इन रेलवे स्टेशनों को देश ने अमृत भारत स्टेशन का नाम दिया है। आज इनमें से 100 से अधिक अमृत भारत स्टेशन बनकर तैयार हैं।

रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन
प्रधानमंत्री आज 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन कर रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक स्टेशन का उद्घाटन किया और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

Latest articles

अयोध्या नगर में चल रही श्री शिवपुराण कथा

भेल भोपालअयोध्या नगर में चल रही श्री शिवपुराण कथा,श्री सिद्ध हनुमान मंदिर आजाद नगर...

राजपूत समाज और करणी सेना ने किया प्रदर्शन

भेल भोपालराजपूत समाज और करणी सेना के साथियों एवं बच्चों पर बर्बरता के साथ...

भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे

भेल भोपाल।भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे,भेल भोपाल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन)...

More like this