9.6 C
London
Sunday, December 21, 2025
Homeराज्यदेश के लिए लड़ा दी जान, जिंदगी की जंग लड़ रहे जरा...

देश के लिए लड़ा दी जान, जिंदगी की जंग लड़ रहे जरा इस जांबाज के लिए दुआएं कर लीजिए

Published on

कुत्तों की स्वामीभक्ति के किस्सों का जिक्र इतिहास से लेकर वर्तमान तक होता है। अपनी मालिक पर जीते जी कभी आंच नहीं आने देते हैं कुत्ते। कुछ ऐसा ही सेना के ट्रेंड कुत्ते भी करते हैं। ट्रेनिंग के बाद वे ‘सैनिक’ बन जाते हैं। उनका लक्ष्य दुश्मनों की हर नापाक चाल को नाकामयाब करना है। कुछ ऐसा ही सैनिक जूम भी है। श्रीनगर में दो आतंकवादी नापाक इरादे के साथ घुस आए थे। सेना ने अपने भरोसेमंद सैनिक जूम को उन्हें ढूंढने का मिशन सौंपा। जूम ने बिना अपनी जान की परवाह किए बिना आतंकियों पर हमला बोल दिया। जूम के हमले से घबराए आतंकियों ने उसे दो गोली मार दी। घायल होने के बाद भी जूम ने अपने देश के दुश्मनों को पकड़े रखा।

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों की गोली से घायल हुए आर्मी डॉग जूम की हालत गंभीर है। अगरे 24 से 48 घंटे नाजुक हैं और उसे श्रीनगर में आर्मी वेटरिनरी अस्पताल में मेडिकल टीम के क्लोज ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। सोमवार को अनंतनाग में सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ में जूम नाम का यह जर्मन शेफर्ड ब्रीड का डॉग घायल हो गया था। ऑपरेशन के दौरान उसे दो गोलियां मारी गईं लेकिन फिर भी वह आतंकियों से लोहा लेता रहा।

इस ‘सैनिक’ की बहादुरी को सलाम
जूम की बहादुरी को सेना भी सलाम कर रही है। श्रीनगर के वेटरिनरी अस्पताल में जूम का इलाज चल रहा है। उसके पैर और मुंह में गोली लगी थी। अगले 24-48 घंटे बेहद अहम है। डॉक्टरों की एक टीम जूम के इलाज में जुटी है। जूम के पैर में फ्रैक्चर है और उसपर प्लास्टर किया जा चुका है। उसके चेहरे पर लगी गोली को निकालकर टांके लगाए गए हैं।

‘जूम’ के लिए दुआ करिए
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को रविवार देर रात दक्षिण कश्मीर जिले के तंगपावा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना ने अभियान शुरू किया। इस सर्च अभियान में सेना ने अपने लड़ाकू सिपाही जूम को भी उतारा था जो सेना का हमलावर डॉग है। अभी उसकी हालत नाजुक है।

‘जूम’ की बहादुरी सुन फख्र करेंगे
जूम को उस घर को खाली करने का काम सौंपा गया था जहां आतंकी छिपे गए थे। बताया जा रहा है कि जूम उस घर के अंदर गया और आतंकियों पर हमला कर दिया। इस ऑपरेशन में उसे दो गोलियां लगीं और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सेना के प्रवक्ता ने बताया, ‘उसे उस घर में भेजा गया था जहां आतंकी ऑटोमेटिक हथियार से नागरिकों को निशाना बनाने जा रहे थे। यह आतंकियों का ध्यान भटकाने के लिए एक रणनीति थी ताकि नागरिकों को भागने का रास्ता मिल सके।’ जूम की बहादुरी के कारण ही दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया।

10 महीने से सेना के साथ है ढाई साल का ‘जूम’
जूम ने आतंकियों के ऊपर छलांग लगा दी। इस दौरान उसे दो गोलियां मारी गईं लेकिन उसने आतंकियों को उनकी नानी याद करा दी। ढाई साल का जूम सेना के 15 कॉर्प्स की असॉल्ट यूनिट से पिछले 10 महीने से जुड़ा है। जूम के घायल होने की जानकारी देते हुए सेना के चिनार कॉर्प्स ने उसका एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें दिख रहा है कि जूम को कैसे आतंकियों को ट्रैक करने और उनका शिकार करने के लिए प्रशिक्षित किया गया।

Latest articles

नरेला विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में होगा खेल मैदान का निर्माण —मंत्री विश्वास सारंग

भोपाल ।राजधानी स्थित नरेला विधानसभा के वार्ड 70 के अंतर्गत आने वाले गोविंदपुरा पशुपतिनाथ...

अटल शताब्दी: सुशासन और विकसित भारत की प्रेरणा —डॉ. पंकज शुक्ला

नई दिल्ली ।भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी केवल स्मरण का...

भेल नगर सलाहकार समिति की बैठक में टाउनशिप की समस्याए उठी

भेल भोपाल ।नर्मदा गेस्ट हाउस, बरखेड़ा स्थित देवी अहिल्या बाई सभागृह में नगर सलाहकार...

More like this

बोगस कंपनी बनाकर 10 करोड़ का लेनदेन फर्जी

बैतूल।बैतूल में साइबर अपराध के एक संगठित और हाईटेक नेटवर्क का खुलासा हुआ है।...

नकली नोट बनाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंदौर ।इंदौर में ब्रांच ने नकली नोट गिरोह के फरार एक आरोपी को गिरफ्तार...

इंदौर के पास मुंबई–आगरा फोरलेन पर दो ट्रकों में भिड़ंत से लगी आग

इंदौर।इंदौर के पास मानपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह मुंबई–आगरा फोरलेन पर उस समय अफरा-तफरी...