23.2 C
London
Monday, July 14, 2025
Homeराज्यमैं जिन्ना के मजार पर नहीं गया, बिरयानी नहीं खाई …कांग्रेस सांसद...

मैं जिन्ना के मजार पर नहीं गया, बिरयानी नहीं खाई …कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने हिमंत विस्वा सरमा को दिया मोदी का ताना

Published on

गुवाहाटी:

असम के सीएम हिमंत विस्वा सरमा और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के बीच आरोप-प्रत्यारोपों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो दिन पहले हिमंत विस्वा सरमा ने गौरव गोगोई पर पाकिस्तान से संबंध रखने का आरोप लगाया था। सीएम सरमा कांग्रेस नेता की पत्नी एलिजाबेथ पर भी आईएसआई से संबंध रखने के आरोप लगा चुके हैं। उनके आरोपों पर अब गौरव गोगोई ने पलटवार किया है। उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान यात्राओं का जिक्र करते हुए कहा कि हम जिन्ना की तारीफ करने और नवाज शरीफ को हैपी बर्थडे बोलने नहीं गए थे।

15 दिन पाकिस्तान में रहे गोगोई
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि गौरव गोगोई आईएसआई के बुलावे पर 15 दिनों के लिए पाकिस्तान गए थे। हमारे पास सारे सबूत हैं, जिसे 10 सितंबर तक सबके सामने पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि 2015 में गोगोई पाकिस्तान उच्चायोग में युवाओं के एक प्रतिनिधिमंडल को भी लेकर गए थे, जहां उनका ब्रेनवॉश किया गया। वहां युवाओं ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त से कई सवाल पूछे थे। यह मुलाकात यूथ फोरम ऑन फॉरेन पॉलिसी की पहल पर की गई थी। सरमा ने गोगोई और उनकी पत्नी एलिजाबेथ पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से संबंध रखने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने फरवरी में इसकी जांच के लिए एक SIT का गठन किया है।

गोगोई ने किया पलटवार
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने इन आरोपों को बेतुका करार दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं ने तत्कालीन पाकिस्तान उच्चायुक्त की कश्मीर, युद्ध और आतंकवाद पर नीतियों पर विस्तार से सवाल उठाए थे। गोगोई ने बीजेपी नेताओं की पाकिस्तान यात्राओं का जिक्र कर पलटवार भी किया।

नवाज शरीफ को हैप्पी बर्थडे बोलने गए थे मोदी
2005 में आडवाणी की यात्रा का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि क्या उन्होंने जिन्ना की कब्र का दौरा किया, वहां चादर चढ़ाई और जिन्ना की प्रशंसा की। उन्होंने 2014 में मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के शामिल होने और 2015 में नरेंद्र मोदी की लाहौर की अचानक यात्रा का भी जिक्र किया। गोगोई ने कहा, “जिस साल मोदी नवाज शरीफ को ‘जन्मदिन मुबारक’ कहने लाहौर गए, उसी साल हमने पाकिस्तान के उच्चायुक्त के साथ सवाल-जवाब किए थे। हमारा जाना अपराध है और मोदी का जाना बिरयानी डिप्लोमेसी?

कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी पाकिस्तान यात्रा की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी का सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है। यह एक राजनीतिक और मानहानि करने की रणनीति है। उनका पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि वे हमेशा भारत के हितों के लिए काम करते रहेंगे।

Latest articles

भोपाल से बेरसिया जा रही बस पलटी, कई घायल

भोपाल।भोपाल से बेरसिया जा रही बस पलटी, कई घायल,राजधानी भोपाल से बेरसिया जा रही...

इंटक ने दी विदाई

भेल, भोपालइंटक ने दी विदाई,वाटर टरबाइन के महाप्रबंधक का दिल्ली कॉरपोरेट ऑफिस में ट्रांसफर...

डायरेक्टर ने किया बीएचईएल में 100 किलो वोल्ट एसी /डीसी हाईवोल्टेज टेस्टिंग सिस्टम का उद्घाटन

भेल, भोपालडायरेक्टर ने किया बीएचईएल में 100 किलो वोल्ट एसी /डीसी हाईवोल्टेज टेस्टिंग सिस्टम...

थ्रिफ्ट सोसायटी के संस्था प्रांगण में किया गया 40 सेवानिवृत सदस्यों का सम्मान

भेल, भोपालथ्रिफ्ट सोसायटी के संस्था प्रांगण में किया गया 40 सेवानिवृत सदस्यों का सम्मान,संस्था...

More like this