9.8 C
London
Sunday, December 21, 2025
Homeराज्यमुजफ्फरनगर में दलित दूल्हे की घुड़चढ़ी रोकी, घोड़े से उतारकर जातिसूचक शब्द...

मुजफ्फरनगर में दलित दूल्हे की घुड़चढ़ी रोकी, घोड़े से उतारकर जातिसूचक शब्द कहे

Published on

मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर थाना खतौली क्षेत्र के गांव मढ़करीमपुर में राजपूत समाज के युवकों ने दलित वर्ग के दूल्हे को घोड़ी से उतार दिया। दबंगों ने गांव से उसे घुड़चढ़ी न करने पर धमकी दी। विरोध करने पर युवकों ने (डीजे) संगीत सिस्टम में तोड़फोड़ कर लाठी और डंडों से प्रहार कर दिया। आरोप है कि तमंचे लहराने के साथ पथराव किया गया। घटनाक्रम को लेकर गांव में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू किया।

मढ़करीमपुर गांव निवासी अमृत कुमार की मंगलवार को मंसूरपुर के गांव दिनकरपुर में बारात जानी है। सोमवार को स्वजन और रिश्तेदार मिलकर गांव में घुड़चढ़ी निकाल रहे थे। घुड़चढ़ी में दोस्त, रिश्तेदार आदि गीत-संगीत की धुन पर झूम रहे थे, तभी घुड़चढ़ी गांव में राजपूत समाज के क्षेत्र में पहुंची, तो राजपूत समाज के कुछ युवकों ने आयोजन को रुकवा दिया। युवकों ने दूल्हे को घोड़े से नीचे उतार दिया और जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। विरोध करने पर डीजे की गाड़ी में तोड़फोड़ कर बारातियों और स्वजन पर हलमा बोल दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची
आरोप है कि युवकों ने तमंचे लहराकर लाठी-डंडों से हमला शुरू कर दिया। इससे भगदड़ मच गई। पीड़ित पक्ष के लोगों ने थाने पहुंचकर हंगामा किया और युवकों पर कार्रवाई की मांग की। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने गांव पहुंचकर जानकारी ली। सीओ खतौली राम आशीष यादव ने बताया कि मढ़करीमपुर में एक पक्ष की घुड़चढ़ी हो रही थी और डीजे बज रहा था। डीजे पर जाति आधारित गाने चलने पर दूसरी जाति के व्यक्तियों द्वारा आपत्ति दर्ज की गई। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें तीन व्यक्ति घायल हुए। सूचना पर थाना खतौली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। परम्परा के अनुसार वैवाहिक कार्यक्रम जारी है। गांव में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Latest articles

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा झीलों की नगरी में मेट्रो चलने से बढी शान

भोपाल l मेट्रो संचालन के साथ राजधानी में विकास की नई कहानी शुरू हुई...

More like this

बोगस कंपनी बनाकर 10 करोड़ का लेनदेन फर्जी

बैतूल।बैतूल में साइबर अपराध के एक संगठित और हाईटेक नेटवर्क का खुलासा हुआ है।...

नकली नोट बनाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंदौर ।इंदौर में ब्रांच ने नकली नोट गिरोह के फरार एक आरोपी को गिरफ्तार...

इंदौर के पास मुंबई–आगरा फोरलेन पर दो ट्रकों में भिड़ंत से लगी आग

इंदौर।इंदौर के पास मानपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह मुंबई–आगरा फोरलेन पर उस समय अफरा-तफरी...