15.6 C
London
Friday, June 13, 2025
Homeराज्यहिमंता के गोगोई पर ISI एजेंट अटैक के पलटवार में कांग्रेस ने...

हिमंता के गोगोई पर ISI एजेंट अटैक के पलटवार में कांग्रेस ने एस जयशंकर को लेकर बोला बड़ा हमला

Published on

गुवाहाटी

असम में ठीक एक 11 महीने में बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राज्य में सियासी माहौल गरमाने लगा है। राज्य के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा कांग्रेस के नेता गौरव गोगोई पर लगातार हमलावर हैं। हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा था कि गौरव गोगोई पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट हैं। कांग्रेस ने सरमा के बयान पर पलटवार करते हुए इस बीच में रविवार को विदेश मंत्री एस जशंकर को खींच लिया। कांग्रेस ने दावा किया कि अगर गौरव गोगोई पार्टी के सीएम कैंडिडेट बन गए तो सत्तारूढ़ सरकार 2026 का राज्य विधानसभा चुनाव निर्णायक रूप से हार जाएगी।

बोरा ने सरमा पर किया पलटवार
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य रिपुन बोरा ने कहा कि गोगोई की लोकप्रियता से शर्मा डरे हुए हैं। बोरा ने कहा कि गोगोई ने संसद के बाहर और अंदर अपनी विशेषज्ञता साबित की है जिसके कारण उन्हें लोकसभा में पार्टी के उपनेता के रूप में नामित किया गया है। बोरा ने कहा कि हिमंत बिस्वा सरमा को यकीन है कि अगर कांग्रेस गौरव गोगोई को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करती है तो वह (शर्मा) चुनाव हार जाएंगे। शर्मा ने पहले ही गोगोई को अपना प्रतिद्वंद्वी मान लिया है क्योंकि पूरे राज्य में उनकी (गोगोई) की स्वीकार्यता है।’

बोरा बोले-इसमें दिक्कत क्या?
बोरा ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री 2026 के लिए अपना रास्ता साफ करने के लिए गोगोई को आईएसआई एजेंट के रूप में स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कोई भी उन्हें गंभीरता से नहीं ले रहा है क्योंकि उन्होंने अपने दावों के समर्थन में कोई सबूत पेश नहीं किया है।पूर्व सांसद ने कहा कि गोगोई की ब्रिटिश पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न एक अंतरराष्ट्रीय एनजीओ में काम करती हैं, जिसका नेटवर्क पाकिस्तान के साथ-साथ अन्य देशों में भी है। बोरा ने कहा कि वह पाकिस्तान गई होंगी या उन्हें अपने काम के लिए वेतन मिला होगा, इसमें क्या समस्या है? कई पाकिस्तानी लोग भारत में कानूनी रूप से काम कर रहे हैं। बोरा ने पूछा कि हमारे विदेश मंत्री एस जयशंकर की पत्नी एक जापानी नागरिक हैं और उनका दूसरा बच्चा ब्रिटिश नागरिक है। क्या इसका मतलब यह है कि हमें जयशंकर की देशभक्ति पर संदेह करना चाहिए?

पत्नी के जरिए बोला था हमला?
कांग्रेस नेता ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के छोटे बेटे और भाई का भी उदाहरण दिया, जिनके पेशेवर करियर में पाकिस्तान से संबंध रहे हैं। भाजपा के अलावा असम के मुख्यमंत्री शर्मा लोकसभा सदस्य गोगोई पर उनकी पत्नी के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से कथित संबंधों को लेकर हमलावर रहे है। शर्मा ने दावा किया था कि गोगोई की ब्रिटिश पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न ने भारत और पाकिस्तान के बीच 19 बार यात्रा की थी। शर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि गोगोई ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के आमंत्रण पर पाकिस्तान का दौरा किया था और वहां प्रशिक्षण भी लिया था। कांग्रेस असम में 2016 से सत्ता में नहीं है। बीजेपी दो बार लगातार जीत हासिल कर चुकी है। (एजेंसी इनपुट के साथ)

Latest articles

Lucky Zodiac Sign: 13 जून को पलटेगी इन 5 राशियों की किस्मत खत्म होगा बुरा दौर छप्पड़ फाड़कर आएगा पैसा

Lucky Zodiac Sign: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार शुक्रवार 13 जून 2025 का दिन...

बाल श्रम के खिलाफ जागरूकता अभियान व हस्ताक्षर मुहिम

भेल भोपालबाल श्रम के खिलाफ जागरूकता अभियान व हस्ताक्षर मुहिम,विश्व बाल श्रम निषेध दिवस...

Ladli Behna Yojana: 25वीं किस्त कल आ रही है सीएम मोहन यादव जबलपुर से करेंगे ट्रांसफर खाते में आएंगे 1250

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है....

More like this