4.8 C
London
Monday, January 12, 2026
Homeराज्यदूषित पेयजल से 21 मौतों के विरोध में इंदौर में कांग्रेस की...

दूषित पेयजल से 21 मौतों के विरोध में इंदौर में कांग्रेस की ‘न्याय यात्रा’, उमड़ा जनसैलाब

Published on

इंदौर।
भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पेयजल के कारण 21 निर्दोष नागरिकों की मौत और हजारों लोगों के बीमार होने की घटना के विरोध में बुधवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर इंदौर में ऐतिहासिक “न्याय यात्रा” निकाली गई। इस यात्रा में महिलाओं, युवाओं और आम नागरिकों की भारी सहभागिता देखने को मिली। न्याय यात्रा बड़ा गणपति चौराहे से प्रारंभ होकर राजबाड़ा चौक स्थित माँ अहिल्या बाई की प्रतिमा तक पहुंची। हाथों में तख्तियां लिए नागरिकों ने प्रशासनिक लापरवाही और प्रदेश की भाजपा सरकार की संवेदनहीनता के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के इस्तीफे तथा इंदौर के महापौर पर तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

इस अवसर पर कांग्रेस के मध्यप्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष  उमंग सिंघार, पूर्व मुख्यमंत्री  दिग्विजय सिंह, राष्ट्रीय सचिव श्रीमती उषा नायडू, पूर्व सांसद श्रीमती मीनाक्षी नटराजन, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय राहुल सिंह, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, सीडब्ल्यूसी सदस्य कमलेश्वर पटेल, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, जयवर्धन सिंह, सचिन यादव, रवि जोशी, विधायक फूल सिंह बरैया, हनी बघेल, मोंटू सोलंकी, पंकज उपाध्याय, सत्यनारायण पटेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एन.पी. प्रजापति, पूर्व राज्यसभा सांसद विजय लक्ष्मी साधो, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रीना बोरासी सेतिया, युवा कांग्रेस अध्यक्ष यश घंगोरिया, सेवादल प्रदेश अध्यक्ष अवनीश भार्गव, जिला अध्यक्ष प्रतिभा रघुवंशी, इंदौर ग्रामीण अध्यक्ष विपिन वानखेड़े, शहर अध्यक्ष चिंटू चौकसे सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता एवं संगठनात्मक इकाइयों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सभा को संबोधित करते हुए हरीश चौधरी ने कहा कि शुद्ध हवा और साफ पानी हर नागरिक का बुनियादी अधिकार है, लेकिन भाजपा सरकार इन दोनों को उपलब्ध कराने में विफल रही है। उन्होंने भागीरथपुरा की घटना को प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम बताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने कहा कि 22 वर्षों से प्रदेश और दशकों से नगर निगम व सांसद पद पर भाजपा का कब्जा होने के बावजूद इंदौर में नागरिकों को जहरीला पानी पीकर जान गंवानी पड़ी। उन्होंने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से इस्तीफे और महापौर पर एफआईआर की मांग की। नेता प्रतिपक्ष श्री  सिंघार ने कहा कि दूषित पानी, खराब सड़कों और अव्यवस्थित यातायात के कारण इंदौर की जनता गंभीर बीमारियों से जूझ रही है। उन्होंने नागरिकों से वॉटर ऑडिट कराने की अपील की।

Read Also: IND vs NZ: फ्री में यहाँ देखें भारत-न्यूजीलैंड का पहला महामुकाबला! रोहित-कोहली की सेना तैयार, जानें कब और कहाँ होगा मैच?

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि शुद्ध पेयजल जनता का मौलिक अधिकार है और कांग्रेस इसे दिलाकर रहेगी। उन्होंने घोषणा की कि कांग्रेस घर-घर जाकर पेयजल की स्थिति की जांच करेगी। कांग्रेस नेताओं ने एक स्वर में कहा कि ‘न्याय यात्रा’ 21 मृतकों को श्रद्धांजलि के साथ-साथ दोषियों को सजा दिलाने का संकल्प है, और जब तक पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिलता तथा भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने के ठोस कदम नहीं उठाए जाते, कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा।

Latest articles

भेल में एससी—एसटी उद्यमिता को बढ़ावा देने वेंडर डेवलपमेंट सेशन आयोजित

भेल भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड , भोपाल द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (एससी—एसटी)...

भोजपुर महादेव मंदिर में शिव पूजन एवं ओंकार जाप

भोजपुर ।रायसेन जिले के ऐतिहासिक एवं विश्वविख्यात भोजपुर महादेव मंदिर में भगवान शिव का...

गुड़ी पड़वा एवं धनक जयंती चल समारोह के रूप में मनाने का निर्णय

भोपाल।धानुक समाज विकास संघ भारत, भोपाल द्वारा हनुमान मंदिर, करोंद में नव वर्ष एवं...

मकर संक्रांति से पूर्व दादाजी धाम मंदिर में भक्तों ने किया सामूहिक श्रमदान

भोपाल।मकर संक्रांति पर्व के पावन अवसर से पूर्व रायसेन रोड स्थित जागृत एवं दर्शनीय...

More like this

इंदौर में दूषित पेयजल से मौतों का सिलसिला जारी, मसीह समाज प्रदेश अध्यक्ष ने उठाए सवाल

इंदौर।मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में दूषित पेयजल से लगातार मौतों की खबरें सामने...

भाजपा नेता संगीत सोम को बांग्लादेश से धमकी

इंदौर।भारतीय जनता पार्टी की नेत्री एवं पूर्व पार्षद संगीत सोम को बांग्लादेश से जान...

दूषित पानी पीने से इंदौर में 17वीं मौत, हाईकोर्ट में पेश होगी रिपोर्ट

इंदौर।दूषित पानी पीने से इंदौर में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले...