26.5 C
London
Friday, June 20, 2025
Homeराज्यचुनाव से पहले JDU के दबंग विधायक की बढ़ सकती है मुश्किलें,...

चुनाव से पहले JDU के दबंग विधायक की बढ़ सकती है मुश्किलें, फर्जी दस्तावेज पर जमीन कब्जा करने का आरोप; FIR

Published on

गोपालगंज

गोपालगंज में हाल के दिनों में भू माफियाओं का कहर देखने को मिल रहा है। इन माफियाओं की ओर से फर्जी दस्तावेज या यू कहे फर्जी कागजात के आधार पर जमीन के असली मालिक को धमकाया जाता है। फिर कब्जा मुक्त नहीं करने पर उनकी जमीन पर दबंगई के बल पर कब्जा कर लिया जाता है।

17 एकड़ जमीन पर कब्जा करने का आरोप
ताजा मामला कुचायकोट के बेलवा स्थित करीब 17 एकड़ जमीन का है। जिसपर बाहुबली और जदयू के दबंग विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय, उनके बड़े भाई कुख्यात सतीश पाण्डेय और भू माफिया भोला पांडेय उर्फ मुनेश्वर पांडेय पर फर्जी कागजात के बल पर कब्जा करने की धमकी देने का आरोप है। इसी मामले में अब कुचायकोट थाना में कुचायकोट के बाहुबली विधायक पप्पू पांडेय उर्फ अमरेंद्र पांडेय, भाई सतीश पाण्डेय और भोला पांडेय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

1985 में भू हदबंदी से मुक्त
यह एफआईआर मीरगंज के सेमराव निवासी जितेंद्र कुमार राय ने कराई है। जितेंद्र कुमार राय के दिए आवेदन के मुताबिक मुजफ्फरपुर की निवासी किरण सिंहा का कुचायकोट के बेलवा में खाता संख्या 38 खेसरा नंबर 513 रकबा 16 एकड़ डिसमिल जमीन है। जिसका उनके देखरेख में खेती कराई जाती है। यह जमीन वर्ष 1973/74 से भू हदबंदी बाद में सम्मिलित था। जिसे समाहर्ता ने इसे 1985 में भू हदबंदी की कार्रवाई से मुक्त कर दिया था। इसके बाद से इस जमीन का मालगुजारी किरण सिन्हा के नाम से है। जिसका अब तक का रसीद और सभी कागजात उनके पास है।

रैयत की मौत का फर्जी दस्तावेज बनाकर कागजात बनाने का आरोप
लेकिन इसी जमीन पर किरण सिन्हा के पति विमल सिन्हा की मौत का फर्जी दस्तावेज बनाकर उनकी ओर से बैनामा करने का कागजात बनाया गया है। जबकि किरण सिन्हा के पति विमल सिन्हा अभी तक जिंदा है। और उनके द्वारा ऐसे कोई दस्तावेज नहीं सौंपे गए है।

इसी का आधार बनाकर पूरे कागजात के साक्ष्य के साथ कुचायकोट थाना में विधायक पप्पू पांडेय, उनके भाई सतीश पाण्डेय और सीवान के रहने वाले भोला पांडेय के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई थी। जिसके बाद अब पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Latest articles

अयोध्या नगर सरयू सरोवर पार्क में योग दिवस पर कार्यक्रम शनिवार को

भेल भोपालयोग दिवस: अयोध्या नगर सरयू सरोवर पार्क में योग दिवस पर कार्यक्रम शनिवार...

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और महामंत्री से मिले भाजपा के पार्षद

भेल भोपालभाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और महामंत्री से मिले भाजपा के पार्षद,नगर निगम भोपाल के...

गुरुकुल योगा केंद्र में योगा सत्र का आयोजन

भोपालगुरुकुल योगा केंद्र में योगा सत्र का आयोजन,दानिश कुंज स्थित गुरुकुल योगा केंद्र में...

बीएचईएल भोपाल में ISO-45001 मानकों के अनुसार सर्विविलेन्स ऑडिट का समापन

भेल भोपालबीएचईएल भोपाल में ISO-45001 मानकों के अनुसार सर्विविलेन्स ऑडिट का समापन,बीएचईएल, भोपाल में...

More like this

MP Unique Transfer: भ्रष्टाचार में जेल में बंद पटवारी का भी हो गया ट्रांसफर

MP Unique Transfer:हाल ही में मध्य प्रदेश में तबादला नीति के तहत अधिकारियों और...