लखनऊ
बिहार की राजनीति में इस समय सियासी हलचल मची हुई है। शनिवार को आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव की फोटो के साथ पोस्ट किया और लिखा कि वह 12 साल से साथ रहे हैं, लेकिन कभी बताया नहीं, अब आप लोगों के साथ इसका जिक्र कर रहा हूं। हालांकि, उन्होंने इसके कुछ देर बाद पोस्ट डिलीट कर दिया और खंडन किया। उनके इस कृत्य के लिए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने उनको पार्टी से छह साल के लिए बाहर कर दिया है। साथ ही परिवार से सारे संबंध खत्म कर लिए हैं। इस पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने तेज प्रताप के अकाउंट को हैक करना बताया, लेकिन कुछ देर बाद ही उन्होंने ये पोस्ट डिलीट कर दिया।
अखिलेश यादव ने अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि यह समाचार चिंतनीय है कि बिहार के एक चर्चित राजनीतिक परिवार के सदस्य के सोशल मीडिया को हैक करके, उनकी तस्वीरों के साथ झूठी सामग्री प्रकाशित की गयी है। ये एक बहुत गंभीर मामला है, अगर ऐसे ही हैकिंग होती रही तो कोई इसका बेहद गंभीर और संवेदनशील दुरुपयोग भी कर सकता है या तो सच्चे व्यक्ति को बदनाम करने के लिए या कोई गलत व्यक्ति अपने आत्मप्रचार के लिए।
उन्होंने आगे लिखा कि सरकार साइबर क्राइम के मामले में साइबर अपराधियों से दस क़दम आगे चलनी चाहिए, क्योंकि उसके पास न तो जायज़ संसाधनों की कमी है न ही जायज़ संरचनात्मक ढांचे की, आवश्यकता है तो बस राजनीतिक इच्छाशक्ति की। दुनिया भर में ये सर्व विदित है कि कुछ गलत ताकतें साइबर की टेक्नोलॉजी को जान बूझकर पालती पोसती हैं, जिससे कि वो वक़्त पड़ने पर अपने प्रतिद्वंद्वियों या विरोधियों के ख़िलाफ़ इस्तेमाल कर सकें, इसीलिए वो साइबर क्राइम के प्रति गंभीर नहीं दिखाई देती हैं लेकिन साइबर अपराधी मौक़ापरस्त होते हैं और आस्तीन का सांप साबित होते हैं। हालांकि, पोस्ट करने के कुछ देर बाद ही अखिलेश यादव ने डिलीट कर दिया।
बीजेपी ने अखिलेश यादव पर बोला हमला
उत्तर प्रदेश के बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने अखिलेश यादव पर हमला बोला। उन्होंने पोस्ट करते हुए कहा कि लालू यादव ने तो तेज प्रताप यादव के ट्वीट को सही मान कर उसे पार्टी से बाहर कर दिया, लेकिन बिना पढ़े लिखे आपने (अखिलेश यादव) तेज प्रताप के पोस्ट को हैक बता दिया। कभी तो पूर्व मुख्यमंत्री की तरह व्यवहार किया कीजिए।