11.2 C
London
Monday, January 12, 2026
Homeराज्यलुलु मॉल की ड्रोन कैमरे से निगरानी करेगी लखनऊ पुलिस, आसपास के...

लुलु मॉल की ड्रोन कैमरे से निगरानी करेगी लखनऊ पुलिस, आसपास के चौराहों पर भी नजर

Published on

लखनऊ,

यूपी की राजधानी लखनऊ में लुलु मॉल में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद थम नहीं रहा है. शनिवार को कुछ युवकों ने सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देते हुए अंदर हनुमान चालीसा का पाठ किया. उसके बाद से स्थानीय पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर की तरफ से कहा गया है कि हनुमान चालीसा के वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है.

कमिश्नर डीके ठाकुर ने लुलु मॉल की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. पुलिस ने कहा है कि लुलु मॉल के बाहर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी. मॉल के आसपास हर तरह की गतिविधियों पर पुलिस की नजर रहेगी. इसके अलावा, लुलु मॉल की तरफ जाने वाले प्रमुख चौराहों पर मॉनिटरिंग के लिए ड्रोन कैमरे उड़ाए जाएंगे.

बता दें कि लुलु मॉल में नमाज के बाद हनुमान चालीसा पढ़ने का वीडियो सामने आया है. इसमें लुलु मॉल के अंदर दो युवक जय श्री राम का नारा लगाते हुए हनुमान चालीसा का पाठ करते नजर आए. मौके पर मौजूद मॉल की सिक्योरिटी ने दोनों युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इससे पहले हिंदू महासभा से जुड़े लोगों ने एक बार फिर लुलु मॉल के बाहर प्रदर्शन किया था. मौके पर मौजूद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया था. ये प्रदर्शनकारी मॉल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. प्रदर्शनकारी लुलु मॉल के गेट पर जय श्री राम नारे लगा रहे थे और हाथों में झंडे लिए थे.

गौरतलब है कि लुलु मॉल में नमाज विवाद को लेकर सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था. शुक्रवार की शाम मॉल परिसर में सुंदरकांड का पाठ करने के लिए कुछ लोग मॉल के प्रवेश द्वार पर जमा हो गए थे. पुलिस ने हिंदू समाज पार्टी के दो कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेजा था. इन कार्यकर्ताओं का कहना था कि मॉल में नमाज होगी तो फिर सुंदरकांड हनुमान चालीसा का पाठ क्यों नहीं हो सकता.

लुलु मॉल के पीआरओ ने अंदर नमाज अदा करने वाले अज्ञात युवकों पर एफआईआर दर्ज करवाई थी. इस मामले में पुलिस ने धारा 153A, 295A, 341 समेत अन्य धाराओं में FIR दर्ज की है. मॉल प्रबंधन का कहना था कि मॉल के अंदर नमाज अदा करने वाले ना तो मॉल कर्मचारी हैं. ना ही उनसे कोई संबंध है. अज्ञात युवकों ने मॉल के अंदर नमाज अदा की थी.

Latest articles

‘जी राम जी’ योजना रामराज्य की अवधारणा का प्रतिबिंब : राज्यमंत्री कृष्णा गौर

भोपाल।विकसित भारत–रोजगार आजीविका मिशन की गारंटी (VB जी राम जी) योजना को नए स्वरूप...

मकर संक्रांति पर जंबूरी मैदान में सजेगा आसमान 2,000 पतंगों संग होगा भव्य पतंग महोत्सव

भोपाल।राजधानी भोपाल में मकर संक्रांति का पर्व इस वर्ष विशेष उत्साह और सांस्कृतिक रंगों...

रायसेन रोड आईबीडी रायसिना कॉलोनी के नागरिक ‘मौत की सड़क’ से गुजरने को मजबूर

भोपाल। भेल क्षेत्र अंतर्गत आईबीडी रायसिना कॉलोनी (वार्ड क्रमांक 62), एनआरआई कॉलेज के सामने स्थित...

सोनी समाज ने किया प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं व महिलाओं का सम्मान

भोपाल।भोपाल सर्व स्वर्णकार समाज सम्मान नारी शक्ति सम्मान संगठन के अंतर्गत राजधानी भोपाल में...

More like this

दूषित पेयजल से 21 मौतों के विरोध में इंदौर में कांग्रेस की ‘न्याय यात्रा’, उमड़ा जनसैलाब

इंदौर।भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पेयजल के कारण 21 निर्दोष नागरिकों की मौत और हजारों...

इंदौर में दूषित पेयजल से मौतों का सिलसिला जारी, मसीह समाज प्रदेश अध्यक्ष ने उठाए सवाल

इंदौर।मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में दूषित पेयजल से लगातार मौतों की खबरें सामने...

भाजपा नेता संगीत सोम को बांग्लादेश से धमकी

इंदौर।भारतीय जनता पार्टी की नेत्री एवं पूर्व पार्षद संगीत सोम को बांग्लादेश से जान...