18.5 C
London
Tuesday, July 15, 2025
Homeराज्यMP Rain Alert:28 ज़िलों में रेड-ऑरेंज अलर्ट जारी, मंडला-डिंडोरी में स्कूलों की...

MP Rain Alert:28 ज़िलों में रेड-ऑरेंज अलर्ट जारी, मंडला-डिंडोरी में स्कूलों की छुट्टी, जनजीवन अस्त-व्यस्त

Published on

MP Rain Alert: मध्य प्रदेश में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है और पूर्वी हिस्सों में हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. जबलपुर, रीवा, सागर और शहडोल संभाग के कई ज़िलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. नदियाँ और नाले उफान पर हैं और मंडला, डिंडोरी व टीकमगढ़ में घरों में पानी घुसने की खबरें भी आ रही हैं.

मौसम विभाग ने शनिवार, 5 जुलाई को राज्य के 28 ज़िलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. अगले चार दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. भारी बारिश के मद्देनज़र, प्रशासन ने शनिवार को मंडला और डिंडोरी ज़िलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है.

पेड़ गिरा, हाईवे पर फंसी बारात

बालाघाट ज़िले में एक हाईवे पर एक बड़ा पेड़ गिर गया, जिसकी वजह से सड़क पूरी तरह से बंद हो गई. इसी बीच, बालाघाट से लौट रही एक बारात भी इसी रास्ते पर फंस गई.

इन ज़िलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट

रेड और ऑरेंज अलर्ट यानी बहुत भारी बारिश की चेतावनी जबलपुर, मंडला, बालाघाट, कटनी, दमोह, नरसिंहपुर, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम और अन्य ज़िलों में जारी की गई है. इन इलाकों में अगले 24 घंटों में 200 मिमी (8 इंच) तक बारिश हो सकती है.

इन ज़िलों में येलो अलर्ट

येलो अलर्ट यानी भारी बारिश की चेतावनी भोपाल, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, देवास, हरदा, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी, अनूपपुर और अन्य ज़िलों में जारी की गई है. कुछ ज़िलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.

यह भी पढ़िए: बीएमएचआरसी बनेगा मेडिकल कालेज—आलोक शर्मा— अस्पताल की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती समारोह में बोले सांसद

डिस्क्लेमर: यह जानकारी मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमानों पर आधारित है. स्थानीय मौसम की स्थिति में अचानक बदलाव संभव है. किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन और मौसम विभाग की आधिकारिक सूचनाओं पर ध्यान दें.

Latest articles

भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे

भेल भोपाल।भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे,भेल भोपाल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन)...

भेल यूथ होस्टल के सौ ट्रेकर्स का जत्था रोमांचक एवं सूंदर वादियों में टपकेश्वर महादेव का सफलतापूर्वक किया ट्रेकिंग

भोपाल।भेल यूथ होस्टल के सौ ट्रेकर्स का जत्था रोमांचक एवं सूंदर वादियों में...

शासकीय हाईस्कूल पड़रिया काछी में 25 छात्राओं को बांटी साइकिल

भेल भोपालशासकीय हाईस्कूल पड़रिया काछी में 25 छात्राओं को बांटी साइकिल,भेल क्षेत्र से लगी...

बीएचईएल हरिद्वार ने डिस्पैच किया 800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल जनरेटर स्टेटर

हरिद्वारबीएचईएल हरिद्वार ने डिस्पैच किया 800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल जनरेटर स्टेटर,बीएचईएल हरिद्वार ने अडानी...

More like this