MP Rain Alert: मध्य प्रदेश में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है और पूर्वी हिस्सों में हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. जबलपुर, रीवा, सागर और शहडोल संभाग के कई ज़िलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. नदियाँ और नाले उफान पर हैं और मंडला, डिंडोरी व टीकमगढ़ में घरों में पानी घुसने की खबरें भी आ रही हैं.
मौसम विभाग ने शनिवार, 5 जुलाई को राज्य के 28 ज़िलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. अगले चार दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. भारी बारिश के मद्देनज़र, प्रशासन ने शनिवार को मंडला और डिंडोरी ज़िलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है.
पेड़ गिरा, हाईवे पर फंसी बारात
बालाघाट ज़िले में एक हाईवे पर एक बड़ा पेड़ गिर गया, जिसकी वजह से सड़क पूरी तरह से बंद हो गई. इसी बीच, बालाघाट से लौट रही एक बारात भी इसी रास्ते पर फंस गई.
इन ज़िलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट
रेड और ऑरेंज अलर्ट यानी बहुत भारी बारिश की चेतावनी जबलपुर, मंडला, बालाघाट, कटनी, दमोह, नरसिंहपुर, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम और अन्य ज़िलों में जारी की गई है. इन इलाकों में अगले 24 घंटों में 200 मिमी (8 इंच) तक बारिश हो सकती है.
इन ज़िलों में येलो अलर्ट
येलो अलर्ट यानी भारी बारिश की चेतावनी भोपाल, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, देवास, हरदा, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी, अनूपपुर और अन्य ज़िलों में जारी की गई है. कुछ ज़िलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.
डिस्क्लेमर: यह जानकारी मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमानों पर आधारित है. स्थानीय मौसम की स्थिति में अचानक बदलाव संभव है. किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन और मौसम विभाग की आधिकारिक सूचनाओं पर ध्यान दें.