जयपुर ।
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और राजस्थान का गौरव। देश-विदेश के विकास में युवाओं की मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति का अहम योगदान है, जिससे विकसित भारत 2047 का सपना साकार किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर डूंगरपुर से आए युवाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वागड़ क्षेत्र आदिवासी बहुल है और राज्य सरकार आदिवासियों के सशक्तीकरण के लिए निरंतर निर्णय ले रही है। राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से हर वर्ग और क्षेत्र लाभान्वित हो रहा है, जिससे वागड़ क्षेत्र में भी विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। बेणेश्वर धाम के सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान श्री शर्मा ने कहा कि राजस्थान का हरिद्वार माने जाने वाला बेणेश्वर धाम ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थल है।
सरकार इस आस्था के प्रमुख केंद्र के संरक्षण, आधारभूत सुविधाओं के विस्तार और सौंदर्यीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम के दौरान धाम के सौंदर्यीकरण को लेकर प्रस्तुतीकरण भी दिया गया। युवाओं को रोजगार और कौशल विकास के अवसर मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में निवेश अनुकूल नीतियों के कारण युवाओं को आईटी, उद्योग और स्टार्टअप सहित विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियों के पर्याप्त अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने आदिवासी बहुल क्षेत्रों के युवाओं से कहा कि वे कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करें, तकनीक अपनाएं और नवाचार करें, जिससे वे रोजगार प्रदाता भी बन सकें। श्री शर्मा ने युवाओं से नशे से दूर रहने और सोशल मीडिया का सीमित व विवेकपूर्ण उपयोग करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं पुलिस के सहयोग से नशामुक्ति अभियान चलाया जाएगा।
