3.9 C
London
Thursday, December 25, 2025
Homeराज्यअखिलेश की फॉर्च्यूनर या अपनी इनोवा से चलते हैं राजभर, बेटे ने...

अखिलेश की फॉर्च्यूनर या अपनी इनोवा से चलते हैं राजभर, बेटे ने दिया सब जवाब

Published on

लखनऊ

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है। अखिलेश यादव की ओर से सुभासपा के मुखिया ओम प्रकाश राजभर को फॉर्च्यूनर गिफ्ट किए जाने की बात का अरुण राजभर ने खंडन किया है। अरुण राजभर ओपी राजभर के बेटे हैं। उन्होंने गुरुवार को साफतौर पर कहा कि एसबीएसपी प्रमुख को सपा की ओर से कोई फॉर्च्यूनर कार नहीं दी गई है। ओम प्रकाश राजभर अपनी इनोवा कार से चलते हैं और उसी से लोगों से मेल-मुलाकात करते हैं। उन्होंने आरोप भी लगाया कि ये अफवाह ‘मुद्दों’ से ध्यान हटाने के लिए उड़ाई जा रही है।

दरअसल, आजमगढ़ और रामगढ़ लोकसभा उपचुनाव में हार का सामने करने के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को ओम प्रकाश राजभर ने नसीहत दी थी कि वह एसी कमरों से बाहर निकलें और जमीन पर काम करें। इसकी प्रतिक्रिया में कथित तौर पर सपा की ओर से कहा गया कि राजभर खुद सपा की दी हुई कार की एसी में चलते हैं और दूसरों को नसीहत देते हैं। यह बात सामने आने के बाद सुभासपा के नेता अरुण राजभर भड़क गए।

सपा पर आक्रोशित अरुण राजभर ने गुरुवार को कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओपी राजभर सपा के दिए हुए फॉर्च्युनर से नहीं चलते हैं बल्कि वह अपने इनोवा कार से चलते हैं। उसी से जनता के बीच में जाते हैं और कार्यकर्ताओं के दुख-सुख में शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि खबर गलत चलाई जा रही है। ओपी राजभर के लिए कोई सपा की ओर कोई फॉर्च्युनर नहीं मिला है।

राजभर ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता सक्षम हैं, अपने-अपने संसाधनों से चलने के लिए। उन्होंने कहा कि हमारे नेता एसी के लिए लड़ाई नहीं लड़ते, बुनियादगी मुद्दों की लड़ाई लड़ते हैं। ध्यान हटाने के लिए ये सब बातें सामने लाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में जब विपक्ष के उम्मीदवार आते हैं तो अखिलेश राजभर को इनवाइट नहीं करते। इन सब बातों से ध्यान हटाने के लिए कार का मुद्दा लाया जा रहा है।

महान दल से सपा का टूटा था गठबंधन
बता दें कि बीते दिनों समाजवादी पार्टी के गठबंधन में सहयोगी रहे महान दल ने गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया था। तो जवाब में सपा ने केशव देव मौर्य को दी गई फॉर्च्यूनर कार वापस मांग ली। महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने भी ये कार सपा को लौटा दी थी। सपा की ओर से उदयवीर सिंह ने केशव देव मौर्य से फॉर्च्यूनर कार वापस करने के लिए कहा था। केशव देव मौर्य की उदयवीर सिंह के साथ हुई वॉट्सएप चैट भी सामने आई थी।

Latest articles

भेल में उच्चस्तरीय तकनीकी समिति ने किया कारखाने का निरीक्षण,ली बैठक

भेल भोपाल ।भेल भोपाल में उच्चस्तरीय तकनीकी समिति ने बुधवार को भेल कारखाने का...

इंदौर में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन

इंदौर।श्रमिक विरोधी चार कानून के विरोध में सेंट्रल ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा, मध्य प्रदेश...

नए साल पर वैष्णो देवी यात्रा के नियम सख्त

कटरा।नववर्ष के अवसर पर जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री माता...

करोंद इलाके में युवती को कमरे में बंद कर दुष्कर्म

भोपाल।शहर के करोंद इलाके में एक युवती को कमरे में बंद कर उसके साथ...

More like this

इंदौर में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन

इंदौर।श्रमिक विरोधी चार कानून के विरोध में सेंट्रल ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा, मध्य प्रदेश...

इटारसी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी

इटारसी।मध्यप्रदेश की इटारसी स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से...

12.40 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार

इंदौर।इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान...