प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। आज गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर पाकिस्तान को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिससे पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ और पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर के पसीने छूट जायेंगे। एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, 1960 की इंडस वॉटर ट्रीटी की बारीकियों का ज़िक्र किया और इशारों-इशारों में यह जता दिया कि भारत अब पुराने समझौतों से बाहर निकलने को तैयार है।
पीएम मोदी ने कहा, ‘1960 में जो इंडस वॉटर ट्रीटी हुआ था, अगर उसकी बारीकी में जाएंगे तो चौंक जाएंगे। उसमें यह तक तय किया गया था कि जम्मू-कश्मीर में जो डैम बने हैं, उनकी सफाई भी नहीं की जाएगी। 60 साल तक डैम के गेट तक नहीं खोले गए।’
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा, ‘अभी तो मैंने ज्यादा कुछ किया नहीं है… अभी तो सिर्फ यह कहा है कि इस संधि को ‘अबेयन्स’ (ठंडे बस्ते) में रखा है। इसमें ही वहां पसीना छूट रहा है। अभी तो हम सिर्फ डैम के गेट खोल कर कचड़ा निकाल रहे हैं… इतने में ही वहां बाढ़ आ जाती है।’
विदेशी सामानों का बहिष्कार करने की अपील
पीएम ने अपने सम्बोधन में देशवासियों से विदेशी सामानों के बहिष्कार करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि, देशवासी अपने घरो में विदेशी सामानों की लिस्ट बनाएं और उनका बहिष्कार करें। पीएम ने कहा कि, हमें अपने स्वदेशी ब्रांड्स पर गर्व होना चाहिए।