14.3 C
London
Monday, September 15, 2025
Homeराज्यआदित्य से सवाल पूछेंगे शिंदे समर्थक MLA, आज हाईवोल्टेज ड्रामे के आसार

आदित्य से सवाल पूछेंगे शिंदे समर्थक MLA, आज हाईवोल्टेज ड्रामे के आसार

Published on

मुंबई नासिक

शिवसेना से बगावत करके मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे गुट के बीच तनातनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच आज नासिक में हाईवोल्टेज ड्रामे के भी आसार हैं। आदित्य ठाकरे फिलहाल शिव संवाद यात्रा निकाल रहे हैं और राज्य का दौरा कर रहे हैं। आज यह यात्रा नासिक पहुंच रही है और इस दौरान एकनाथ शिंदे समर्थक विधायक सुहास कांडे ने उनसे मुलाकात करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि मैं आदित्य ठाकरे से मिलकर पूछूंगा कि आखिर हमसे गलती क्या हुई है। उन्होंने कहा कि मैं उनसे पूछूंगा कि अगर हम हिंदुत्व के मुद्दे पर आगे बढ़ रहे हैं तो इसमें गलत क्या है।

हाईवोल्टेड ड्रामे के हैं आसार, मुलाकात के लिए निकलने का ऐलान
ऐसे में सुहास कांडे और आदित्य ठाकरे की मुलाकात के दौरान हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल सकता है। सुहास कांडे ने मीडिया से बात करते हुए इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मैं आज अपने समर्थकों के साथ आदित्य ठाकरे से मिलूंगा। मैंने शिवसेना के संपर्क प्रमुख जयंत डिंडे को फोन किया था। मैंने उनसे कहा कि मैं आदित्य ठाकरे से मिलना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मैं बॉस से बात करूंगा और उन्हें इस बारे में जानकारी दूंगा। कांडे ने कहा कि मैं अब मनमाड निकल रहा हूं, जहां आज आदित्य ठाकरे की शिव संपर्क यात्रा पहुंचने वाली है।

आदित्य ठाकरे और कांडे के आमने-सामने होने की संभावना
ऐसे में अब आदित्य ठाकरे और सुहास कांडे के आमने-सामने होने की संभावना है। इसलिए सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि नासिक में क्या होगा। सुहास कांडे ने आदित्य ठाकरे से कई मुद्दों पर जवाब मांगा है। उन्होंने कहा कि हम आदित्य ठाकरे के खिलाफ कुछ नहीं कहेंगे। मातोश्री हमारा पंढरपुर है। उद्धव साहब हमारे विट्ठल (भगवान) हैं। इसलिए हम उनकी आलोचना नहीं करेंगे। लेकिन मैं आदित्य ठाकरे से एक सवाल पूछना चाहता हूं। कल उनके भाषण के दौरान उनके हाथ में भगवा धागा नजर नहीं आ रहा था। कहां गया उनके हाथ में शिवबंधन? सुहास कांडे ने सवाल उठाया कि क्या उन्होंने इस आइकन को छोड़ दिया है।

आदित्य ने दिए सवालों के जवाब तो दे दूंगा इस्तीफा
सुहास कांडे ने कई मुद्दों पर आदित्य ठाकरे का घेराव किया। उन्होंने कहा कि मुझे उनसे कुछ सवालों का जवाब चाहिए। अगर वे मेरे सवालों का जवाब देते हैं, तो मैं तुरंत इस्तीफा दे दूंगा। मैं बालासाहेब का कट्टर शिवसैनिक हूं। सुहास कांडे ने कहा कि मैं चुनाव लड़ूंगा और फिर से चुनाव लड़ूंगा।

Latest articles

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

बीएचईएल को भारतीय रेलवे को कवच प्रणाली की आपूर्ति के लिए 23 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर

भेल भोपाल।सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स को भारतीय रेलवे (दक्षिण पश्चिम...

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के...

More like this

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...

सतना में शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोका, कांग्रेस नेताओं ने उठाई किसानों की समस्या

सतना में कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज...