15 C
London
Tuesday, September 16, 2025
Homeराज्यपार्थ चटर्जी को झटका, बंगाल में नहीं होगा इलाज, HC ने भुवनेश्वर...

पार्थ चटर्जी को झटका, बंगाल में नहीं होगा इलाज, HC ने भुवनेश्वर AIIMS ले जाने को कहा

Published on

कोलकाता,

टीचर भर्ती घोटाला मामले में गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को कोलकाता हाई कोर्ट से झटका लगा है. पार्थ को लेकर हाई कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है. हाई कोर्ट ने पार्थ चटर्जी को सोमवार सुबह AIIMS भुवनेश्वर ले जाने का आदेश दिया है. इसके अलावा कोर्ट ने उस आदेश को भी खारिज कर दिया जिसमें पार्थ चटर्जी के वकील को पूछताछ के दौरान उपस्थित रहने की अनुमति दी गई थी. इसके अलावा सोमवार दोपहर तीन बजे तक एम्स भुवनेश्वर की ओर से पार्थ चटर्जी की मेडिकल रिपोर्ट कोलकाता हाई कोर्ट के सामने पेश की जाएगी. बता दें कि कल शाम चार बजे ट्रायल कोर्ट के समक्ष सुनवाई होनी है. पार्थ चटर्जी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया जाएगा.

हाई कोर्ट ने कहा कि यह सभी जानते हैं कि डॉक्टर हिप्पोक्रेटिक शपथ लेने के बाद ही डॉक्टर मरीज का इलाज शुरू करते हैं, इसलिए डॉक्टरों की विश्वसनीयता पर कोई सवाल ही नहीं है. हालांकि, हाल के दिनों में बंगाल में सत्तारूढ़ राजनीतिक दल के एक से अधिक नेताओं को गिरफ्तार किया गया था या पूछताछ के लिए जांच अधिकारी के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया था लेकिन उन्होंने एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती होकर जांच एजेंसी की ओर से की जाने वाली पूछताछ से खुद को बचा लिया था.

कलकत्ता हाई कोर्ट ने कहा कि राजनीतिक नेता जांच एजेंसियों से बचने के लिए एसएसकेएम अस्पताल का इस्तेमाल करते हैं. हाई कोर्ट ने कहा कि पिछले कुछ मामलों को देखते हुए कि आरोपी पश्चिम बंगाल राज्य में सबसे सीनियर कैबिनेट मंत्री है, जिनके पास पावर और पद है. उनके लिए गंभीर बीमारी की आड़ में पूछताछ से बचने के लिए इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होना असंभव नहीं होगा. यदि ऐसा होता है तो लेडी जस्टिस (मामले की सुनवाई कर रही जज) उन सैकड़ों और हजारों योग्य उम्मीदवारों के आंसुओं से अभिशप्त हो जाएंगी जिनका भविष्य पैसे के बदले बलिदान कर दिया गया था.

कलकत्ता एचसी के निर्देश…
– जांच एजेंसी को 25 जुलाई, 2022 को सुबह-सुबह आरोपी को एयर एम्बुलेंस द्वारा एम्स, भुवनेश्वर ले जाने का निर्देश दिया जाता है.
– आरोपी को एसएसकेएम सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की एम्बुलेंस द्वारा एनएससी बोस एयरपोर्ट, कलकत्ता ले जाया जाएगा.
– मंत्री के साथ एसएसकेएम सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का एक डॉक्टर और उनका वकील भी होगा.
– भुवनेश्वर एम्स को कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, रेस्पिरेटरी मेडिसिन और एंडोक्रिनोलॉजी के विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम द्वारा आरोपी मंत्री की चिकित्सकीय जांच करने का निर्देश दिया गया है.
– मेडिकल जांच के बाद भुवनेश्वर एम्स एक रिपोर्ट तैयार करेगा और उसकी प्रतियां एसएसकेएम अस्पताल के के जांच अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी और आरोपी के वकील को सोमवार दोपहर तीन बजे तक सौंप देगा.
– जांच अधिकारी मेडिकल रिपोर्ट की सॉफ्ट कॉपी कलकत्ता में अपने समकक्ष को फारवर्ड करेगा जो जो इसे पीएमएल एक्ट के तहत स्पेशल जस्टिस के समक्ष पेश करेगा.

क्या है मामला?
पार्थ चटर्जी को 23 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. ये गिरफ्तारी 26 घंटे पूछताछ के बाद हुई थी. मामला शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़ा है. पार्थ चटर्जी की करीबी मानी जाने वालीं अर्पिता मुखर्जी के घर शुक्रवार को ED ने छापा मारा था. यह छापा पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग भर्ती घोटाले के मामले में मारा गया था. इस छापे में अर्पिता के घर से 20 करोड़ के करीब कैश बरामद हुआ था. पूछताछ के बाद ईडी ने पहले उनको हिरासत में लिया. इसके तार पार्थ चटर्जी से जुड़े, जिसके बाद मंत्री की गिरफ्तारी हुई.

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...