15.6 C
London
Friday, June 13, 2025
Homeराज्ययूपी में सैयद सालार मसूद गाजी फिर चर्चा में, BJP नेता ने...

यूपी में सैयद सालार मसूद गाजी फिर चर्चा में, BJP नेता ने दरगाह पर चढ़ाई चादर, बताया सूफी संत

Published on

बहराइच:

एक ओर जहां सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर लगने वाले मेले पर प्रशासन ने रोक लगा दी है तो दूसरी ओर भाजपा के एक नेता ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि योगी का मत अपनी जगह और गाजी को सूफी संत मानता हूं।

बहराइच में सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर आयोजित होने वाले मेले पर रोक लगाए जाने के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने गाजी की दरगाह पर चादर चढ़ाई। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मत अपनी जगह है, लेकिन वह खुद गाजी को सूफी संत ही मानते हैं।

शुक्रवार को बहराइच आए सिद्दीकी ने सैयद सालार मसूद गाजी का महिमामंडन करते हुए कहा कि सैयद साहब का मकाम (दर्जा) बहुत बड़ा है। लाखों लोग यहां आकर माथा टेकते हैं, यहां से फैज (फायदा) हासिल करते रहे हैं। मैं भी अपने पिता के साथ यहां माथा टेकने आया हूं।

मैं गाजी बाबा को मानता हूं
संवाददाताओं ने सिद्दीकी से पूछा कि आप यहां चादरपोशी कर रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस जगह का नाम लेकर कहा था कि आक्रांता का महिमामंडन करने वाले देशद्रोही होंगे। इस पर उन्होंने कहा कि योगी जी हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने किस संदर्भ में कहा, यह मैं नहीं जानता। योगी जी की आस्था, ज्ञान और जानकारी अपनी जगह पर है, लेकिन मैं गाजी बाबा को मानता हूं।

छह माह का था तब पहली बार आया था
उन्होंने कहा कि मेरी मां ने बताया था कि मेरी मन्नत यहां से हुई थी और जब मैं छह माह का था, तब मुझे यहां लाया गया था। मैं तभी से यहां आता हूं। आज अपनी आस्था से यहां आया हूं और हमें अपनी आस्था को पालन करने का अधिकार है।

सभी धर्म के लोग यहां आते हैं
गाजी को आक्रांता कहने के सवाल पर सिद्दीकी ने कहा कि गाजी बाबा 1015 में अजमेर में पैदा हुए थे और 1032 में उन्होंने पर्दा (मृत्यु का वरण) किया। अब एक हजार साल पहले की बात खोदकर निकालना संभव नहीं है, लेकिन मेरे जन्म से लेकर आज तक मैंने अपनी आंखों से जो चमत्कार देखे हैं, उनके अनुसार गाजी बाबा एक संत हैं, सिद्ध पुरुष हैं, वो पीर और वली अल्लाह हैं। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी यहां आते हैं। देश को जोड़ने का काम यहां होता है।

उर्स पर कोई रोक नहीं है
उन्होंने कहा कि यहां मेले पर रोक हो सकती है, मगर उर्स पर कोई रोक नहीं है, लोग जियारत करने आ रहे हैं। सैयद सालार मसूद गाजी की बहराइच में दरगाह है। हाल में बहराइच दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आक्रांताओं का महिमामंडन करने वालों को देशद्रोही तक की संज्ञा दे डाली थी।

हाईकोर्ट ने भी हस्तक्षेप से मना कर दिया था
उसके कुछ ही दिन बाद गाजी की दरगाह पर लगने वाले मेले पर कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए जिला प्रशासन ने रोक लगा दी। हाईकोर्ट ने भी जिला प्रशासन के फैसले पर हस्तक्षेप करने से मना कर दिया था और दरगाह में सिर्फ धार्मिक क्रियाकलापों को जारी रखने की अनुमति दी थी।

Latest articles

Bhopal Railway Overbridge:भोपाल का 18 करोड़ का ओवरब्रिज बना हादसे का मोड़ 90 डिग्री घुमाव पर बवाल मंत्री ने लिया संज्ञान

Bhopal Railway Overbridge:मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक रेलवे ओवरब्रिज सोशल मीडिया पर...

Lucky Zodiac Sign: 13 जून को पलटेगी इन 5 राशियों की किस्मत खत्म होगा बुरा दौर छप्पड़ फाड़कर आएगा पैसा

Lucky Zodiac Sign: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार शुक्रवार 13 जून 2025 का दिन...

बाल श्रम के खिलाफ जागरूकता अभियान व हस्ताक्षर मुहिम

भेल भोपालबाल श्रम के खिलाफ जागरूकता अभियान व हस्ताक्षर मुहिम,विश्व बाल श्रम निषेध दिवस...

Ladli Behna Yojana: 25वीं किस्त कल आ रही है सीएम मोहन यादव जबलपुर से करेंगे ट्रांसफर खाते में आएंगे 1250

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है....

More like this