21.7 C
London
Sunday, June 22, 2025
Homeराज्यलालू-राबड़ी के नाम तेज प्रताप का इमोशनल मैसेज, 'जयचंदों' की तरफ इशारा...

लालू-राबड़ी के नाम तेज प्रताप का इमोशनल मैसेज, ‘जयचंदों’ की तरफ इशारा कर पार्टी और परिवार का बढ़ाया पारा

Published on

पटना

आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने माता-पिता के लिए एक संदेश लिखा है। उन्होंने पार्टी के कुछ लोगों पर भी निशाना साधा है। तेज प्रताप ने कहा कि उन्हें सिर्फ अपने माता-पिता का प्यार और विश्वास चाहिए। उन्होंने यह बात X (ट्विटर) पर कही। तेज प्रताप यादव ने अपने माता-पिता को अपनी दुनिया बताया है। उन्होंने कहा कि वे भगवान से बढ़कर हैं। उनका हर आदेश मेरे लिए महत्वपूर्ण है। तेज प्रताप ने कहा कि उनके माता-पिता हैं तो उनके पास सब कुछ है। उन्हें बस उनका विश्वास और प्यार चाहिए। उन्हें और कुछ नहीं चाहिए।

तेज प्रताप ने जयचंद शब्द का किया इस्तेमाल
तेज प्रताप ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि अगर उनके पिता नहीं होते, तो न तो यह पार्टी होती और न ही उनके साथ राजनीति करने वाले कुछ लालची लोग होते। उन्होंने पार्टी में मौजूद ‘जयचंदों’ की तरफ इशारा किया। बता दे कि ‘जयचंद’ शब्द का इस्तेमाल गद्दारों के लिए किया जाता है। इस दौरान तेज प्रताप ने अपने माता-पिता के स्वस्थ और खुश रहने की कामना की।

तेज प्रताप ने X पर क्या लिखा है
तेज प्रताप ने X पर लिखा है कि मेरे प्यारे मम्मी पापा… मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है। भगवान से बढ़कर हैं आप और आपका दिया कोई भी आदेश। आप हैं तो सबकुछ है मेरे पास। मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और। पापा आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग। बस मम्मी पापा आप दोनों स्वस्थ और खुश रहें हमेशा।

पार्टी और परिवार से बाहर कर दिए गए हैं तेज प्रताप
बता दें कि अनुष्का विवाद के बाद तेज प्रताप यादव को पार्टी और और परिवार से बाहर कर दिया गया है। आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने X पर लिखा था कि निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।

अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। लालू यादव के इस फैसले के बाद पहली तेज प्रताप यादव ने पहली बार ‘मम्मी पापा’ के नाम से पोस्ट लिखा है।

Latest articles

भेल लेडिस क्लब ने बनाया योग दिवस 

भेल भोपालभेल लेडिस क्लब ने बनाया योग दिवस,लेडीज क्लब द्वारा संचालित हेल्पिंग हैंड्स के...

मध्य प्रदेश में फिर तबादलों पर रोक शिक्षा विभाग में भी कई अधिकारियों के ट्रांसफर

मध्य प्रदेश में फिर तबादलों पर रोक शिक्षा विभाग में भी कई अधिकारियों के...

बीएचईएल ने उत्साह के साथ योग दिवस मनाया

बीएचईएल झांसीबीएचईएल ने उत्साह के साथ योग दिवस मनाया,कंपनी के कर्मचारियों एवं प्रशिक्षुओं के...

बीएचईएल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

हरिद्वारबीएचईएल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया,देश और विश्व के साथ-साथ भील हरिद्वार में...

More like this

मध्य प्रदेश में सदानिरा समागम का आगाज CM मोहन यादव बोले- प्रदेश में गंगा-यमुना से भी ज्यादा जल

CM : मध्य प्रदेश में जल संरचनाओं के संरक्षण के लिए चलाए जा रहे...

MP Unique Transfer: भ्रष्टाचार में जेल में बंद पटवारी का भी हो गया ट्रांसफर

MP Unique Transfer:हाल ही में मध्य प्रदेश में तबादला नीति के तहत अधिकारियों और...