19.5 C
London
Wednesday, July 30, 2025
Homeराज्य'बिहार में मुख्यमंत्री की कोई वैकेंसी नहीं', चिराग पासवान ने नीतीश कुमार...

‘बिहार में मुख्यमंत्री की कोई वैकेंसी नहीं’, चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को लेकर खोल दिए अपने पत्ते, खुद के चुनाव लड़ने की भी घोषणा

Published on

रायपुर

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे चिराग पासवान ने कहा कि वह खुद को लंबे समय तक केंद्र की राजनीति में नहीं देखते हैं। उन्होंने कहा कि उनके राजनीति में आने का कारण ही बिहार और बिहारी है। इस कारण से वह खुद को लंबे समय तक केंद्र की राजनीति में नहीं देखते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बिहार के मौजूदा सीएम नीतीश कुमार को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।

नीतीश को लेकर क्या बोले चिराग
चिराग पासवान ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है। नीतीश कुमार चुनाव परिणाम के बाद भी मुख्यमंत्री बनेंगे।

छत्तीसगढ़ में होगा पार्टी का विस्तार
मीडिया से चर्चा करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ लगातार आऊंगा। आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में संगठन को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि हम बिहार से बाहर निकलकर दूसरे राज्यों में भी पार्टी का विस्तार करेंगे। नागालैंड में हमारे विधायक हैं। झारखंड के चुनाव में भी हम जीतकर आए। ऐसे में पार्टी आने समय में छत्तीसगढ़ में विस्तार करेगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ में पार्टी के विचारधारा के लोग हैं और हम पार्टी का विस्तार करेंगे।

खुद के चुनाव लड़ने की घोषणा
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मैं खुद को केंद्र की राजनीति में बहुत लंबे समय तक नहीं देखता हूं। उन्होंने कहा कि मेरी राजनीति में आने का कारण बिहार और बिहारी रहे हैं। मेरी इच्छा है मैं जिस सोच के साथ राजनीति में आया हूं उसे पूरा करूं। उन्होंने कहा कि मेरा राज्य बिहार विकसित राज्यों की श्रेणी में आए यह मेरा लक्ष्य है और यह दिल्ली में रहकर संभव नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि पार्टी के समक्ष अपनी इच्छा रखी थी। मैं जल्द बिहार वापस जाना चाहता हूं। मेरे चुनाव लड़ने से पार्टी को फायदा होगा तो मैं बिहार विधानसभा का चुनाव में जरूर उतरूंगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इसका कई बार प्रयोग किया है। उन्होंने अपने सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा उन्हें इसका फायदा मिला। मैं चाहता हूं कि विधानसभा में जितनी सीटों पर में चुनाव में आऊं। मेरा स्ट्राइक रेट बेहतर रहे।

सीएम से भी की मुलाकात
छत्तीसगढ़ दौरे में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय से भी मुलाकात की। इस दौरान सीए साय ने चिराग पासवान को कोसा वस्त्र एवं बेल मेटल से बने स्मृति चिन्ह भेंटकर आत्मीय स्वागत किया। दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों को लेकर बात हुई।

Latest articles

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

भारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित

भेल भोपालभारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित,राजधानी भोपाल के स्कूलों...

भेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस

भेल भोपालभेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

More like this

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल,उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार...

MADHYA PRADESH HEAVY RAIN: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट 27 जिलों में बाढ़ का खतरा, स्कूल बंद

MADHYA PRADESH HEAVY RAIN: मध्य प्रदेश में torrential बारिश का दौर एक बार फिर...