उज्जैन।
एसबीआई ब्रांच से 2 करोड़ के आभूषण और 8 लाख नकद की चोरी,महांनंदा नगर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की शाखा में बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। बैंक से बदमाश करीब 2 करोड़ रुपये के आभूषण और 8 लाख रुपये नकद चुरा ले गए। पूरी घटना बैंक के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में दो बदमाशों को बैंक से बाहर निकलते हुए देखा गया।
यह भी पढ़िए: जवाहर लाल नेहरू स्कूल से निकली साईकिल रैली
चोरी हुआ सोना उन ग्राहकों का है, जिन्होंने बैंक से गोल्ड लोन लिया था। जानकारी के मुताबिक, घटना के दौरान बैंक का लॉकर तोड़ा नहीं गया। पुलिस को आशंका है कि वारदात में किसी अंदरूनी व्यक्ति की मिलीभगत हो सकती है। घटना की जानकारी मिलते ही एडीजी उमेश जोगा और एसपी प्रदीप शर्मा मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।