औरैया ,
यूपी के औरैया जिले में भांजी की शादी में शामिल होने आए मामा के साथ हादसा हो गया. ट्रैक्टर की टक्कर से मामा की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद घर में खुशियों की जगह मातम पसर गया. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम रामकुमार मिश्रा है. उसकी उम्र 55 साल थी. वह दिल्ली के तुगलकाबाद के गोविंदपुरी से औरैया आया हुआ था. उसे अपने बहनोई कंचौसी निवासी कैलाश तिवारी की बेटी रितु की शादी में शामिल होना था. सोमवार की रात रितु की बारात आनी थी जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं.
लेकिन इसी बीच घर के बाहर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने रामकुमार को कुचल दिया. जिससे रामकुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मौके पर पहुंचे दिबियापुर थाना प्रभारी मुकेश बाबू चौहान ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. उन्होंने कहा कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी. ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है. वहीं, मृतक के परिजनों का कहना है कि हमें नहीं था कि मामा के साथ ये हादसा हो जाएगा. शादी की खुशियां मातम बदल गई हैं. फिलहाल, पुलिस छानबीन कर रही है. ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया था.

