पटना,
सोमवार को पटना से रांची आ रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट से गिद्ध टकरा गया. जिसके चलते फ्लाइट को रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी. बताया जा रहा है कि इस फ्लाइट में करीब 175 यात्री सवार थे. सभी यात्री और चालक दल के सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं.
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक आर.आर मौर्य ने बताया कि यह घटना दोपहर सवा एक बजे हुई. विमान एयरपोर्ट से करीब 10 से 12 समुद्री मील की दूरी और 3 से 4 हजा फीट की ऊंचाई पर था, तभी एक गिद्ध से टकरा गया. इसके बाद पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत आपात लैंडिंग की.
इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट पक्षी से टकराई
बता दें, विमान एयरबस 320 है, जो पटना से रांची आ रहा था और बाद में कोलकाता जाने वाला था. अधिकारी ने बताया कि गिद्ध से टकराने के कारण विमान को नुकसान पहुंचा है. विमान की जांच के लिए इंजीनियरों की टीम पहुंची है जो नुकसान का आकलन कर रही है.
आपात लैंडिंग के दौरान सभी यात्री सुरक्षित
इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए सतर्कता बढ़ा दी गई. हालांकि इंडिगो की तरफर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. फिलहाल विमान को ग्राउंड कर दिया गया है और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.