17.9 C
London
Tuesday, August 12, 2025
Homeराज्यइटावा में नाले के निर्माण के दौरान गिरी दीवार, मलबे में दबकर...

इटावा में नाले के निर्माण के दौरान गिरी दीवार, मलबे में दबकर तीन की मौत, दो घायल

Published on

इटावा,

उत्तर प्रदेश के इटावा में एक निर्माणाधीन नाले से सटी दीवार का हिस्सा गिर जाने से तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो अन्य बुरी तरह घायल हो गए. इस हादसे को लेकर एसपी (ग्रामीण) सत्यपाल सिंह ने बताया कि घटना मेहदीपुर गांव में दोपहर करीब एक बजे हुई जब नाली निर्माण स्थल से सटी एक दीवार अचानक गिर गई, जिससे पांच मजदूर मलबे में दब गए.

उन्होंने कहा, ‘मृतकों की पहचान प्रदीप कुमार, चंद्रप्रकाश और रामानंद के रूप में की गई है. घायल श्रमिकों अरुण कुमार और ओमप्रकाश को बचा लिया गया और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया हैं.’

घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की मांग की. अधिकारियों के अनुसार, जिला प्रशासन की तरफ से चकरनगर एसडीएम ब्रह्मानंद और सीओ प्रेम सिंह थापा ने ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया.

उपमंडलीय मजिस्ट्रेट ने कहा कि प्रशासन ने ग्रामीणों को इस घटना में मारे गए लोगों के परिवार की सहायता के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत राहत देने का आश्वासन दिया है. इस बीच, स्थानीय पुलिस ने कहा कि वो आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं कर रहे हैं जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

वहीं एसडीएम ब्रह्मानंद कठेरिया ने बताया कि सरकारी योजना के अंतर्गत मृत मजदूरों के परिजनों को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कोष से पांच लाख रुपए, तीस हजार रुपए पारिवारिक, बच्चे पढ़ाई के लिए चार हजार प्रति महीने दिए जाएंगे, इसके अतिरिक्त जो भी सहयोग प्रशासन से होगा वो दिए जाएंगे.

घायलों को अस्पताल में देखने पहुंचे एसपी (ग्रामीण) सत्यपाल सिंह ने बताया कि दीवार गिर गई थी जिसमें पांच मजदूर दब गए थे, तीन की मृत्यु हो गई है, जो दो घायल हैं उनका उपचार चल रहा है.

Latest articles

भोपाल में सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे ध्वजारोहण:शहडोल-जबलपुर में डिप्टी सीएम होंगे चीफ गेस्ट; 24 जिलों में कलेक्टर को जिम्मेदारी

भोपाल।भोपाल में सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे ध्वजारोहण:शहडोल-जबलपुर में डिप्टी सीएम होंगे चीफ गेस्ट;...

समता समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने  लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

भोपाल।समता समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने  लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप,समता समाज पार्टी...

भेल में धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बटोरी वाहवाही

भेल भोपाल।भेल के कल्चरल हॉल में विश्व आदिवासी दिवस उत्साह और गरिमा के साथ...

भेल के वार्ड—66 का रानी लक्ष्मी बाई पार्क बदहाल

भेल भोपाल।भेल के वार्ड—66 का रानी लक्ष्मी बाई पार्क बदहाल,भेल क्षेत्र की सबसे पाश...

More like this

नएगंज में दिनदहाड़े बैंक लूट, हथियारबंद बदमाशों ने स्टाफ को बनाया बंधक

नएगंज।नएगंज में दिनदहाड़े बैंक लूट, हथियारबंद बदमाशों ने स्टाफ को बनाया बंधक,कस्बे में स्थित...

बीएचईएल ने यूनिट प्रमुखों की रिपोर्टिंग में किया बड़ा बदलाव, अब डायरेक्टर (अनुसंधान एवं विकास) को करेंगे रिपोर्ट

नई दिल्ली।बीएचईएल ने यूनिट प्रमुखों की रिपोर्टिंग में किया बड़ा बदलाव, अब डायरेक्टर (अनुसंधान...

काशी विश्वनाथ की तर्ज पर संवरेगा गया का विष्णुपद मंदिर, 22 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी रखेंगे आधारशिला

पटना।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को गयाजी आ रहे हैं। वे गयाजी और बोधगया...