16.2 C
London
Sunday, September 14, 2025
Homeराज्यमेरे अर्जुन से मुझे अलग करने… किसकी साजिश को बेनकाब करेंगे तेज...

मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने… किसकी साजिश को बेनकाब करेंगे तेज प्रताप यादव?

Published on

पटना

अपनी लव स्टोरी के चलते पार्टी और परिवार से दूर किए गए तेज प्रताप यादव अब फिर से एक्टिव हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के माध्यम से अपनी बात रखी है। तेज प्रताप ने लालू परिवार में साजिश करने वालों को चेतावनी दी है। उन्होंने जल्द ही इस साजिश को उजागर करने का दावा किया है। हाल ही में, उन्होंने अनुष्का यादव के साथ अपने 12 साल पुराने रिश्ते का खुलासा किया था। इसके बाद, सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें वायरल हो गईं। लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था।

तेज प्रताप ने भाई तेजस्वी के लिए दिया बयान
तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर X पर पोस्ट किया है। उन्होंने अपने खिलाफ रची गई साजिश का पर्दाफाश करने की बात कही है। तेज प्रताप ने लिखा, ‘मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों, तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नहीं हो सकोगे, कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो लेकिन खुद कृष्ण को नहीं। हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा। बस मेरे भाई भरोसा रखना मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूं, फिलहाल दूर हूं लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा। मेरे भाई मम्मी पापा का ख्याल रखना, जयचंद हर जगह है अंदर भी और बाहर भी।’ दरअसल, तेज प्रताप यादव खुद को कृष्ण यानी सारथी और तेजस्वी को अर्जुन यानी योद्धा कहते रहे हैं।

भाई से पहले माता-पिता के लिए किया था ट्वीट
इससे पहले, तेज प्रताप ने पार्टी और परिवार से निकाले जाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने कहा था, ‘मेरे प्यारे मम्मी पापा…. मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है। भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश। आप है तो सबकुछ है मेरे पास। मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और। पापा आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग। बस मम्मी पापा आप दोनों स्वस्थ और खुश रहें हमेशा।’

अनुष्का से जुड़ी तस्वीरों को लेकर चर्चा में तेज प्रताप
हाल ही में, तेज प्रताप यादव ने अनुष्का यादव के साथ अपने 12 साल पुराने रिश्ते का खुलासा किया था। बाद में, तेज प्रताप ने दावा किया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया था। उन्होंने कहा कि उन्हें बदनाम करने की साजिश की गई है। हालांकि, सोशल मीडिया पर उनकी कथित शादी के फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद उनके पिता और RJD चीफ लालू प्रसाद ने उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था। उन्हें घर से भी दूर करने की बात कही थी। तेज प्रताप यादव के इन बयानों से बिहार की राजनीति में हलचल है। पूरे मामले में तेज प्रताप को लगता है कि परिवार का ही कोई शख्स नुकसान पहुंचाना चाह रहा है।

Latest articles

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भोपाल।बीएचईएल, भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के उपयोग”...

रुक्मणी विवाह की कथा

भोपाल lश्री सिद्ध संकटमोचन हनुमान मंदिर आजाद नगर अयोध्या नगर बाय पास में श्री...

एमएसएमई जागरूकता व वित्तीय क्षमता कार्यक्रम की सफलता

गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशनGIA हॉल में हुआ आयोजनगोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (GIA) ने QistonPe — एक...

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

More like this

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...

सतना में शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोका, कांग्रेस नेताओं ने उठाई किसानों की समस्या

सतना में कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज...