10.5 C
London
Tuesday, January 13, 2026
Homeराज्ययोगी सरकार का बड़ा फैसला, एमटीईटी पास अभ्यर्थी ही मदरसा शिक्षक बन...

योगी सरकार का बड़ा फैसला, एमटीईटी पास अभ्यर्थी ही मदरसा शिक्षक बन सकेंगे

Published on

लखनऊ

उत्तर प्रदेश में दोबारा योगी सरकार बनने के बाद एक के बाद एक बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। इसी क्रम में अब योगी सरकार मदरसों के सुधार के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है। योगी सरकार ने मदरसा शिक्षक व्यवस्था सुधारने के लिए टीईटी (टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) की तर्ज पर एमटीईटी (मदरसा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) को लागू करने का निर्णय लिया है। इसके लागू होने के बाद एमटीईटी पास करने वाले अभ्यर्थी ही मदरसों में शिक्षक बन पाएंगे।

इसको लेकर एनबीटी ऑनलाइन से बातचीत करते हुए योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने बताया कि मदरसे में क्वालिटी ऑफ एजुकेशन अच्छी हो इसको लेकर योगी सरकार लगातार धरातल पर काम कर रही है। जिस तरीके से मदसरों का आधुनिकीकरण हुआ है। आज मदरसे का बच्चा दीनी तालीम के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा से जुड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि मदरसे की जो शिक्षा है, उसे और बेहतर किया जाए। मंत्री दानिश आजाद ने बताया कि इसको लेकर अभी तैयारियां चल रही हैं। जल्द ही इसे लागू भी कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि दीनी और आधुनिक शिक्षा दोनों ही बैलेंस रखा जाएगा।

बताया जा रहा है कि अभी तक मदरसे में पढ़ाने वाले ही शिक्षक बन जाते थे, लेकिन योगी सरकार के इस निर्णय के लागू होने के बाद इस पर विराम लगेगा और मदरसा शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थियों को एमटीईटी पास करना जरूरी होगा। जानकारी के अनुसार, इस परीक्षा को उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षक परिषद कराएगा। वहीं, इसके लागू होने के बाद हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों पर अधिक ध्यान दिया जाएगा। प्रदेश में 558 वित्त पोषित मदरसे हैं। इसके लिए आधुनिक विषय पढ़ाने वाले 6455 शिक्षकों की चरणवार भर्ती भी की जाएगी। आलिया स्तर की मदरसों में एक शिक्षक रहेगा। वहीं, कक्षा 5 तक के मदरसों में 4 शिक्षक रहेंगे। इसी तरह कक्षा 6 से 8 तक में 2 और कक्षा 9 और 10 स्तर के मदरसों में 3 शिक्षक मॉडर्न एजुकेशन पढ़ाने के लिए रखे जाएंगे।

इसी क्रम में मदरसा शिक्षा में सुधार करने के लिए कुछ दिन पहले ही यूपी सरकार ने UP Madarsa E-Learning मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया है। इसकी मदद से बच्चे ट्रेडिशनल तरीके के अलावा मोबाइल की मदद से भी पढ़ाई कर सकेंगे। ऐप लॉन्च करने का उद्देश्य मदरसा से जुड़े बच्चों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ना और जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इस ऐप पर स्टूडेंट्स नाइट क्लासेस भी अटेंड कर सकेंगे और अपनी सहूलियत के अनुसार कोई भी क्लास पढ़ सकेंगे।

Latest articles

ड्यूटी के दौरान सब इंस्पेक्टर ने दिखाई सूझबूझ, युवक की जान बचाई

भोपाल |भोपाल के नादरा बस स्टैंड चौराहे पर ड्यूटी के दौरान हनुमानगंज थाने में...

मकर संक्रांति पर शिक्षकों को तोहफा, 35 वर्ष सेवा पर चतुर्थ क्रमोन्नति

भोपाल ।मध्य प्रदेश के शासकीय शिक्षकों के लिए नववर्ष, मकर संक्रांति एवं लोहड़ी के...

बीएचईएल ने ग्रामवासियों को बताये स्वस्थ जीवनशैली, योग एवं प्राणायाम का महत्व— झगरिया में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

भेल भोपाल ।कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल), भोपाल...

परीक्षाएं होंगी पारदर्शिता 1 लाख भर्तियों का कैलेंडर जारी : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर  ।मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से वादा...

More like this

परीक्षाएं होंगी पारदर्शिता 1 लाख भर्तियों का कैलेंडर जारी : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर  ।मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से वादा...

युवा देश का भविष्य और राजस्थान का गौरव: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर ।मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और...

दूषित पेयजल से 21 मौतों के विरोध में इंदौर में कांग्रेस की ‘न्याय यात्रा’, उमड़ा जनसैलाब

इंदौर।भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पेयजल के कारण 21 निर्दोष नागरिकों की मौत और हजारों...