MP: पत्नियां बनीं पंच-सरपंच, पतियों को दिला दी गई शपथ, अधिकारी बोले- एक्शन लेंगे

दमोह,

मध्य प्रदेश के दमोह के गैसाबाद ग्राम पंचायत में नव-निर्वाचित महिला सरपंच और महिला पंच के शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था. इस दौरान पंचायत सचिव ने निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों की जगह उनके पतियों को शपथ दिला दी. पंचायत सचिव के इस कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कलेक्टर ने इस मामले को संज्ञान में लिया है.

गैसाबाद ग्राम पंचायत में अनुसूचित जाति वर्ग से ललिता अहिरवार सरपंच निर्वाचित हुई हैं. इनकी जगह पति विनोद अहिरवार ने शपथ ली है. 11 महिला पंच भी निर्वाचित हुई हैं. बुधवार शाम गांव में एक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें गांव के सभी लोग शामिल हुए. इस पंचायत के सचिव धुन सिंह हैं. इस पंचायत में 20 सदस्य हैं, जिसमें 11 महिलाएं और 9 पुरुष पंच पद पर चुने गए हैं. 11 पंच महिलाओं की जगह उनके पतियों ने ही शपथ ले ली. इस शपथ ग्रहण समारोह में एक भी निर्वाचित महिला नहीं पहुंची.

जिला पंचायत सीईओ अजय श्रीवास्तव का कहना है कि जो व्यक्ति जिस पद के लिए निर्वाचित हुआ है, उसे ही शपथ लेने का प्रावधान है. महिलाओं की जगह उनके पति शपथ नहीं ले सकते. यदि गैसाबाद पंचायत में यह हुआ है तो मैं जनपद सीईओ से इसकी जानकारी लेकर कार्रवाई करूंगा. यहां पर जो महिलाएं जनप्रतिनिधि निर्वाचित हुई हैं, उन्हीं को शपथ दिलाई जाएगी. इस मामले की जानकारी लेने के बाद कार्रवाई करेंगे.

About bheldn

Check Also

MP : बैंक के चपरासी ने किया है 100 करोड़ का घोटाला, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम को पत्र लिखकर की बड़ी मांग

शिवपुरी: जिले के जिला सहकारी बैंक में 100 करोड़ का घोटाला हुआ है। अब इस …