अली फजल की दुल्हन बनने जा रहीं ऋचा चड्ढा, शादी की तारीख हुई पक्की

एक्टर ऋचा चड्ढा और अली फजल के फैन्स के लिए गुडन्यूज है. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों सितंबर के महीने में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी की तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं. शादी मुंबई और दिल्ली में होगी, जिसमें करीबी दोस्त और परिवार वाले शामिल रहेंगे. संगीत और मेहंदी सेरेमनी भी खूब धूम-धाम से होगी. फैन्स यह खबर सुनकर खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.

दरअसल, ऋचा चड्ढा और अली फजल पहले साल 2021 में सात फेरे लेने वाले थे, लेकिन पेंडेमिक के कारण यह शादी पोस्टपोन हो गई. इसके बाद खबरें आईं कि दोनों मार्च 2022 में शादी रचाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब इंडिया टुडे को सूत्रों ने कन्फर्म किया है कि ऋचा और अली दोनों ही सितंबर के महीने में इस साल सात फेरे लेंगे. परिवार दोनों के लिए बेहद खुश है.

अली फजल और ऋचा चड्ढा, दोनों ही एक-दूजे को कई सालों से डेट कर रहे हैं. दोनों साथ रह भी रहे हैं. वेकेशन भी साथ ही एन्जॉय करते हैं. सोशल मीडिया पर तो दोनों के मजेदार वीडियोज भी फैन्स का खूब मनोरंजन करते हैं. रिपोर्ट्स में कहा गया था कि दोनों ने साल 2020 में ही शादी करने का मन बना लिया था, लेकिन जब भी इसकी प्लानिंग की तो कोई न कोई स्थिति ऐसी बनी कि चीजें आगे नहीं बढ़ पाईं. इस बार दोनों ही सितंबर के महीने को लेकर काफी पॉजिटिव हैं.

अली और ऋचा फिल्म ‘फुकरे’ और ‘फुकरे रिटर्न्स’ में साथ काम कर चुके हैं. और जल्द ही वे ‘फुकरे 3’ में भी स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. एक्टर अली फजल आखिरी बार हॉलीवुड फिल्म ‘डेथ ऑन द नाइल’ में नजर आए थे. फिल्म को काफी सराहना मिली थी. फैन्स भी इनके काम से काफी इंप्रेस हुए थे. इसके अलाव अली फजल आजकल ‘मिर्जापुर’ के नए सीजन की तैयारियों में व्यस्त चल रहे हैं. ऋचा चड्ढा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास अभी दो फिल्में हैं. पहली ‘फुकरे 3’ और दूसरी ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’. इसके अलावा ऋचा चड्ढा बॉयफ्रेंड अली फजल के साथ फिल्म ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ को प्रोड्यूस कर रही हैं.

About bheldn

Check Also

अल्‍लू अर्जुन से पूछताछ खत्‍म, 3 घंटे में पुलिस ने दागे 12 सवाल, पूछा- क‍िससे मंजूरी लेकर गए थे?

नई दिल्ली, हैदराबाद के संध्‍या थ‍िएटर में हुई भगदड़ मामले में एक्‍टर अल्‍लू अर्जुन से …