श्रीदेवी, उर्मिला मातोंडकर और अनिल कपूर की फिल्म ‘जुदाई’ फरवरी 1997 में रिलीज हुई थी. हाल ही में डांस रियलिटी शो में उम्रिला मातोंडकर गेस्ट बनकर पहुंचीं. इस दौरान उर्मिला मातोंडकर ने बताया कि जब वह ‘जुदाई’ फिल्म की शूटिंग कर रही थीं तो उस समय श्रीदेवी प्रेग्नेंट थीं. दरअसल, जिस डांस रियलिटी शो का उर्मिला मातोंडकर हिस्सा बनी थीं, उसमें एक कंटेस्टेंट ने प्रेग्नेंट महिला बनकर परफॉर्मेंस दी थी. इस एक्ट को देखकर उर्मिला मातोंडकर को श्रीदेवी की याद आ गई.
उर्मिला मातोंडकर ने बताया कि जब वह फिल्म के लिए गाने की शूटिंग कर रही थीं तो उस दौरान दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी प्रेग्नेंट थीं. श्रीदेवी ने जाह्नवी कपूर को जन्म दिया था. सेट के बाहर जब उर्मिला मातोंडकर गईं तो वहां उन्हें जाह्नवी कपूर मिलीं. इस बारे में उर्मिला मातोंडकर ने जाह्नवी कपूर को भी बताया. उर्मिला मातोंडकर के लिए जाह्नवी कपूर संग इस तरह री-कनेक्ट करना काफी इमोशनल मोमेंट रहा.
जाह्नवी कपूर भी इसी डांस रियलिटी शो पर गेस्ट बनकर नजर आने वाली हैं. श्रीदेवी ने बोनी कपूर संग साल 1996 में शादी रचाई थी. दोनों ने जाह्नवी कपूर का स्वागत साल 1997 में मार्च के महीने में किया था. ‘जुदाई’ फिल्म थिएटर्स में जाह्नवी कपूर के इस दुनिया में आने से कुछ समय पहले ही रिलीज हुई थी. जाह्नवी कपूर ने करण जौहर की फिल्म ‘धड़क’ से फिल्मी जगत में कदम रखा था. बेटी की फिल्म रिलीज होने से पहले ही श्रीदेवी इस दुनिया को अलविदा कह गई थीं.
जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस हाल ही में ‘गुड लक जेरी’ में नजर आई थीं. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म रिलीज हुई. फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. जल्द ही जाह्नवी कपूर फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेस माही’ में नजर आएंगी. इसमें राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर संग स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. इसके अलावा नितेश तिवारी की फिल्म ‘बवाल’ का भी जाह्नवी कपूर हिस्सा हैं. वरुण धवन संग यह स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी.