लाल सिंह चड्ढा को मिलेगी सबसे बड़ी ओपनिंग! पहले दिन इतनी होगी कमाई

आमिर खान की फिल्‍म ‘लाल सिंह चड्ढा’ शुक्रवार 11 अगस्‍त को रिलीज हो रही है। यह साल 2022 की बॉलीवुड की इस सबसे बड़ी फ‍िल्‍मों में से एक है और लग रहा है कि इसे इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग भी मिलने वाली है। जी हां, 2022 की अब तक रिलीज हिंदी फिल्‍मों में सबसे अच्‍छी ओपनिंग कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ को मिली थी। इस कॉमेडी फिल्‍म ने पहले दिन 13.41 करोड़ रुपये का बिजन किया था। जबकि आमिर खान और करीना कपूर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ इस आंकड़े को पार करती हुई नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर जहां एक ओर फिल्‍म के बायकॉट की खूब मांग हो रही है, वहीं आमिर खान भी हाथ जोड़कर दर्शकों से यह अपील कर रहे हैं कि उनकी फिल्‍म का बहिष्‍कार न करें। आमिर खान ने तो यहां तक कह दिया कि अगर उनकी किसी बात से पहले लोगों को दुख हुआ है तो वह इसके लिए माफी मांगते हैं और यही चाहते हैं कि दर्शक बिना किसी द्वेष के फिल्‍म देखने पहुंचे।

बॉक्‍स ऑफिस पर Laal Singh Chaddha की टक्‍कर शुक्रवार को अक्षय कुमार की Raksha Bandhan से भी है। शुक्रवार को देशभर में रक्षा बंधन का त्‍योहार भी मनाया जा रहा है, लेकिन आंकड़े यही बता रहे हैं कि भाई-बहनों की पहली पसंद ‘लाल सिंह चड्ढा’ है। इस फिल्‍म ने एडवांस बुकिंग में भी बाजी मारी है। अद्वैत चंदन के डायरेक्‍शन में बनी ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने सिर्फ एडवांस बुकिंग से मंगलवार तक 95 हजार टिकट बेच लिए थे। इस तरह फिल्‍म की कमाई सिर्फ एडवांस बुकिंग से 11.5 करोड़ रुपये के आसपास हो चुकी है। जबकि इसके मुकाबले अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ ने एडवांस बुकिंग से 4.5 करोड़ रुपये कमाए हैं।

‘केजीएफ 2’ ने हिंदी से पहले दिन कमाए थे 52.39 करोड़
कोरोना महामारी के बाद स‍िनेमाघरों में कमाई का गण‍ित बदला है। साल 2021 में रिलीज अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ ने पहले दिन 26.11 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यह फिल्‍म दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी। जबकि 2022 में कोई भी हिंदी फिल्‍म अभी तक 20 करोड़ रुपये की भी ओपनिंग नहीं दे पाई है। जबकि इसी साल रिलीज साउथ की ‘केजीएफ चैप्‍टर 2’ ने हिंदी वर्जन में पहले दिन 52.39 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया था। इसी तरह एसएस राजामौली की RRR ने हिंदी वर्जन में पहले दिन 19.38 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया था।

आमिर खान की पिछली रिलीज ने पहले दिन कमाए थे 48.27 करोड़
आमिर खान की पिछली रिलीज ‘ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान’ थी। साल 2018 में रिलीज इस फिल्‍म ने ओपनिंग डे पर बंपर 48.27 करोड़ रुपये की कमाई की थी। हालांकि, यह सब कोरोना काल से पहले का दौर था। अब एक सच यह है कि बहुत से दर्शक फिल्‍मों के ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार करते हैं। ऐसे में फिल्‍मों की ओपनिंग डे से लेकर लाइफटाइम कमाई पर बड़ा असर पड़ता है।

ओपनिंग डे पर 15-17 करोड़ रुपये कमाएगी ‘लाल सिंह चड्ढा’
‘लाल सिंह चड्ढा’ का बजट 180 करोड़ रुपये के आसपास है। यह फिल्‍म देशभर में 3500 के करीब स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हो रही है। आमिर खान चार साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं और उनकी एक लॉयल फैन फॉलोइंग है। जिस तरह से फिल्‍म ने एडवांस बुकिंग में झंडे गाड़े हैं, बाजार के जानकार मानकर चल रहे हैं कि यह फिल्‍म शुक्रवार को ओपनिंग डे पर 15-17 करोड़ रुपये का बिजनस आसानी से कर लेगी। अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ यकीनन इससे पीछे रहेगी।

वीकेंड पर 20 करोड़ से अध‍िक कमा सकती है ‘लाल सिंह चड्ढा’
‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड की कल्‍ट क्‍लासिक फिल्‍म ‘फॉरेस्‍ट गम्‍प’ का रीमेक है। ऐसे में यदि आमिर खान की फिल्‍म दर्शकों को पसंद आती है तो वर्ड ऑफ माउथ के बूते वीकेंड पर यह फिल्‍म 20 करोड़ रुपये से भी अध‍िक कमाई कर सकती है। वैसे भी आमिर खान की फिल्‍मों का इतिहास रहा है कि उसकी कमाई धीरे-धीरे बढ़ती है। ऐसे में यदि सब ठीक रहा तो ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्‍स ऑफिस पर कमाल कर सकती है।

About bheldn

Check Also

श्याम बेनेगल के निधन पर राहुल गांधी-ममता बनर्जी ने जताया दुख, सिनेमा जगत ने भी दी श्रद्धांजलि

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है, दिग्गज निर्देशक श्याम बेनेगल का 90 की …