नई दिल्ली,
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ( BCCI) ने 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया. खास बात यह रही कि टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को जगह नहीं मिली है. वहीं, ईशान के अलावा केरल के विकेटकीपर संजू सैमसन आगामी टूर्नामेंट के लिए टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए.
अब एशिया कप टीम में नहीं चुने जाने पर ईशान किशन ने रैपर ‘बेला’ की कुछ पंक्तियां शेयर करते हुए अपना दर्द बयां किया है. ईशान किशन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘कि अब ऐसा बनना नहीं भले घायल हो जाना, तुझे मूर्ख समझे कोई, तो तू फायर हो जाना. Bella पीछे रहना, मगर सब संभाल इन सब आगे वालों की तरह ना गायब हो जाना.’
हालिया दौरों पर नहीं मिला ज्यादा चांस
27 अगस्त से 11 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाले एशिया कप से ईशान के बाहर होने के पीछे उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी हो सकती है. किशन को भारतीय टीम में नियमित रूप से खेलने का मौका नहीं मिला है. ईशान केवल इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ एक-एक मुकाबला ही खेल पाए, जिसमें वह महज 19 रन बना सके थे.
खराब नहीं है इस साल का रिकॉर्ड
ऐसे में चयनकर्ता और टीम प्रबंधन शायद उनके फॉर्म को लेकर भी आश्वस्त नहीं थे. वैसे देखा जाए तो ईशान इस साल टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं. ईशान ने साल 2022 में 1 4 टी20 इंटरनेशनल में 430 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर इस मामले में 449 रनों के साथ पहले नंबर पर हैं.
एशिया कप के लिए भारत के पास दो फ्रंटलाइन विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक हैं. वही टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा करने जा रहे हैं जबकि केएल राहुल उप-कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे. वैसे सभी की निगाहें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर होगीं. भारत अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा.