18.5 C
London
Monday, September 15, 2025
Homeराष्ट्रीयदिल्ली में 1 सितंबर से बदल जाएगी एक्साइज पॉलिसी, नहीं होगी शराब...

दिल्ली में 1 सितंबर से बदल जाएगी एक्साइज पॉलिसी, नहीं होगी शराब की एक भी प्राइवेट दुकान

Published on

नई दिल्ली,

सितंबर की एक तारीख से दिल्ली में शराब की दुकानें फिर से पूरी तरह बदल जाएंगी. दिल्ली सरकार के फैसले के मुताबिक, पुरानी एक्साइज पॉलिसी एक बार फिर लागू होगी. लेकिन पुरानी एक्साइज पॉलिसी के लागू होने में भी एक नयापन होगा.15 नवंबर 2021 से दिल्ली में नई आबकारी नीति लाई गई और सभी दुकानें प्राइवेट हो गईं. उससे पहले राजधानी में तकरीबन 500 दुकानें सरकारी थीं और तकरीबन 200 दुकानें प्राइवेट. लेकिन 1 सितंबर को जब पुरानी पॉलिसी फिर से लागू होगी तो प्राइवेट दुकानों का पत्ता पूरी तरह साफ हो जाएगा.

इसका मतलब ये है कि सितंबर से अगले कम से कम 6 महीनों के लिए दिल्ली में सिर्फ सरकारी दुकानों से ही खरीददार शराब खरीद पाएंगे. आजतक के पास एक्सक्लूसिव जानकारी हाथ लगी है. इसके मुताबिक सरकार ने तैयारी कर ली है कि 1 सितंबर को 500 सरकारी दुकानें खुल जाएंगी. उसके बाद कुछ महीनों में 200 और सरकारी ठेके ही खुलेंगे यानि कुल दुकानों की संख्या लगभग 700 हो जाएगी. लेकिन इन 700 दुकानों में एक भी प्राइवेट दुकान नहीं होगी.शराब की दुकानों को सिर्फ चार सरकारी एजेंसियां ही चलाएंगी. ये चार सरकारी एजेंसियों के नाम हैं- DTTDC, DSIIDC, DCCWS और DSCSC, जो पहले भी पुरानी पॉलिसी में शराब की दुकानों को हैंडल करते आईं हैं.

एक सितंबर से और क्या बदलेगा
इन चारों सरकारी एजंसियों को खास तौर पर हिदायत दे दी गई है कि वो उपभोक्ताओं को बेहतरीन सुविधाएं मुहैया कराएं. यानि यूजर एक्सपीरियंस में कोई कमी नहीं आनी चाहिए. प्राइवेट कारोबारियों को शराब के बिजनेस से दूर रखने का फैसला सोचा समझा लगता है क्योंकि मौजूदा शराब नीति में इन्हीं कारोबारियों को फायदा पहुंचाने की शिकायत की जांच की जा रही है.

आम आदमी पार्टी और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ये भी आरोप लगाए थे कि जो पहले प्राइवेट दुकानें चलतीं थीं उनमें बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं की मिलीभगत थी. इन्हीं आरोपों के मद्देनज़र अब प्राइवेट दुकानों के शटर डाउन करने का फैसला ले लिया गया है.

एक हज़ार से ज़्यादा ब्रांड की मिलेगी च्वाइस
ये भी फैसला हो चुका है कि दिल्ली वालों को शराब के मामले में पूरा ऑप्शन दिया जाएगा. इसके लिए तकरीबन एक सौ होलसेलर और मैन्यूफैक्चरर की सेवाएं ला जाएंगी. ये सब मिलकर दिल्लीवालों को 1000 अलग-अलग किस्म की शराब ब्रांड का ऑप्शन मुहैया कराएंगे. इन हज़ार किस्म की शराबों में इंडियन और फॉरेन लिकर दोनों तरीके के ब्रांड मौजूद होंगे. ये भी ख़ास ध्यान रखा जाएगा कि हर तबके के शौक और बजट के हिसाब से शराब का अलग-अलग किस्म की वेरायटी मिल पाए ताकि किसी को शिकायत का मौका ना मिले.

बाहरी राज्यों से शराब लाने ले जाने पर भी बढ़ेगी सख्ती
दिल्ली के आसपास के राज्यों मसलन यूपी और हरियाणा से शराब की खरीद फरोख्त उपभोक्ता और यहां तक कि शराब माफिया काफी करते हैं, उन सब पर रोक लगाने के लिए भी बड़े पैमाने पर तैयारी कर ली गई है. एक्साइज इंटेलीजेंस ब्यूरो यानि ईआईबी के अलावा सब-डिवीजन स्तर पर कई सारी टीम बनाई जाएगी जिसके मुखिया सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट होंगे.इन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है कि किसी भी तरीके का नकली शराब, सीमा पार से तस्करी, शराब की जमाखोरी, पैनिक सेलिंग और यहां तक कि अवैध तरीके से शराब की कीमतों में छूट या ज़्यादा वसूली पर भी नियंत्रण करें.

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

बीएचईएल को राजभाषा कीर्ति पुरस्कार 2024-25 के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार

नई दिल्ली।बीएचईएल को राजभाषा के क्षेत्र में ‘उत्कृष्ट कार्यान्वयन’ एवं ‘श्रेष्ठ हिन्दी गृह पत्रिका’...

नेपाल की पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री बनीं सुशीला कार्की

काठमांडू।नेपाल ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए सुशीला कार्की को देश की पहली...

Vaishno Devi latest Update: भूस्खलन के कारण यात्रा 5 सितंबर को भी बंद, जानें कब होगी दोबारा शुरू

Vaishno Devi latest Update: वैष्णो देवी के भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है....