19.6 C
London
Thursday, August 28, 2025
Homeग्लैमरमहंगी पड़ी 'ठग' सुकेश चंद्रशेखर से करीबी, जैकलीन फर्नांडीज को आरोपी बनाएगी...

महंगी पड़ी ‘ठग’ सुकेश चंद्रशेखर से करीबी, जैकलीन फर्नांडीज को आरोपी बनाएगी ईडी

Published on

नई दिल्ली,

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई हैं. ईडी ने एक्ट्रेस को 215 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में आरोपी बनाया है. लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, जैकलीन के खिलाफ ईडी आज चार्जशीट दाखिल करेगी.

जैकलीन को ईडी ने बताया आरोपी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी का मानना है कि जैकलीन को पहले से ही पता था ठग सुकेश एक अपराधी और जबरन वसूली करने वाला है. बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का जबसे महाठग सुकेश चंद्रशेखर संग कनेक्शन सामने आया है, वे कानूनी पचड़े में फंसी हुई हैं. ED ने जैकलीन पर पूरी तरह से शिकंजा कसा हुआ है. वहीं, अब ईडी ने एक्ट्रेस को 215 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में आरोपी बता दिया है. ईडी आज एक्ट्रेस के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी.

ठग सुकेश ने जैकलीन को दिए थे करोड़ों के गिफ्ट्स
जानकारी के मुताबिक, सुकेश ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपये के कीमती गिफ्ट्स दिए थे. ईडी ने एक्ट्रेस की 7 करोड़ से अधिक की संपत्ति भी अटैच की है. ऐसा भी बताया गया है कि सुकेश ने जैकलीन के फैमिली मेंबर्स को भी महंगे तोहफे दिए थे. परिवार को दिए गए तोहफों में कार, महंगे सामान के अलावा 1.32 करोड़ और 15 लाख के फंड्स भी शामिल थे. जैकलीन काफी समय से ED की रडार पर हैं. मामले की जांच के बाद ईडी ने जैकलीन पर अपना शिकंजा कसते हुए उन्हें आरोपी बता दिया है.

पहले ऐसा बताया गया था कि ठग सुकेश ने दिल्ली की जेल में बंद रहते हुए एक महिला से 215 करोड़ रुपये ठगे थे. इसके बाद सुकेश ने जैकलीन को उन्हीं जबरन वसूली के पैसों से करोड़ों के महंगे तोहफे दिए थे. गिफ्ट्स में डायमंड, जूलरी, 52 लाख का घोड़ा समेत कई दूसरे महंगे तोहफे भी शामिल थे. बताया गया था कि सुकेश ने ये सारा पैसा लोगों को ठग कर कमाया था.

क्या सुकेश संग रिश्तें में थीं जैकलीन?
ठग सुकेश ने आखिर जैकलीन को इतने कीमती गिफ्ट्स क्यों दिए? ये सवाल कई लोगों का था. इसके बाद खुलासा हुआ कि जैकलीन और सुकेश एक दूसरे संग रोमांटिक रिलेशनशिप में थे. कुछ समय पहले जैकलीन और सुकेश की कुछ इंटीमेट फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसके बाद लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया था.

मुश्किल में जैकलीन, पाइपलाइन में ये फिल्में
ईडी के एक्शन के बाद जैकलीन फर्नांडिस एक तरफ बुरी तरह फंसती हुई नजर आ रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर एक्ट्रेस की कई सारी फिल्में पाइपलाइन में हैं. इनमें एक्ट्रेस की दो फिल्में बड़े बजट की हैं.

जैकलीन बॉलीवुड के एक्शन किंग अक्षय कुमार के साथ राम सेतु में नजर आएंगी. इस फिल्म में नुशरत भरूचा भी अहम रोल में हैं. इस फिल्म को अभिषेक शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं. जैकलीन की इस फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.इसके अलावा जैकलीन रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में जैकलीन के साथ रणवीर सिंह और पूजा हेगड़े स्क्रीन शेयर करेंगे. फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो सकती है.

Latest articles

कलेक्टर से भिड़े भाजपा विधायक

भिंड। जिले में खाद संकट को लेकर शुक्रवार को बड़ा हंगामा हो गया। भिंड...

सदी के महानायक पार्श्व गायक मुकेश की याद में गूजेंगे तराने

भेल भोपाल।सदी के महानायक पार्श्व गायक मुकेश की याद में गूजेंगे तराने,मिलन म्यूजिकल ग्रप...

बीएचईएल भोपाल यूनिट में आईआर की बैठक संपन्

भेल भोपालबीएचईएल भोपाल यूनिट में आईआर की बैठक संपन्न,बीएचईएल की एडमिन बिल्डिंग की तीसरी...

भेल क्षेत्र के पिपलानी की बालिका ने जीता तृतीय ईनाम

भेल भोपाल।भेल क्षेत्र के पिपलानी की बालिका ने जीता तृतीय ईनाम,भोपाल में चार दिवसों...

More like this