कंधे पर हाथ, प्यार-दुलार… जानिए इस मां से क्यों बड़ा गहरा है PM मोदी का नाता

फरीदाबाद

पीएम मोदी बुधवार को माता अमृतानंदमयी की ओर से फरीदाबाद में बनवाए गए देश के सबसे बड़े अस्‍पताल का उद्घाटन करने पहुंचे थे। दोनों ऐसे मिले जैसे कोई बेटा बरसों बाद अपनी मां से मिलने आता है। पीएम मोदी जैसे ही अस्‍पताल में दाखिल हुए, माता अमृतानंदमयी उनके स्‍वागत को खड़ी थीं। मोदी ने झुककर आशीर्वाद लिया तो माता अमृतानंदमयी ने उन्‍हें कंधे से उठाया और फिर हाथ माथे से लगा लिया।

दीप जलाने के लिए दोनों में हुआ मान-मनुहार
जब दीप प्रज्‍ज्‍वलन की बारी आई तो पीएम ने माता अमृतानंदमयी से आग्रह किया वे दीप जलाएं। माता अमृतानंदमयी ने मुस्‍कुराते हुए इनकार में सिर हिलाया और ज्‍योति मोदी के हाथ में पकड़ा दी। यह तस्‍वीर माता अमृतानंदमयी के 60वें जन्‍मदिन (2013) की है। तब मोदी ने खुद को ‘अम्‍मा का बड़ा भक्‍त’ बताया था। पीएम मोदी-मां अमृता का ये वीडियो दिखाता है कि किसी को सम्मान कैसे दिया जाता है!

देश का सबसे बड़ा प्राइवेट अस्‍पताल है ‘अमृता’
फरीदाबाद का ‘अमृता’ अस्‍पताल देश का सबसे बड़ा निजी अस्‍पताल है। यह एशिया के सबसे बड़े सुपर स्‍पेशियलिटी सेंटर्स में से एक होगा। माता अमृतानंदमयी के ट्रस्‍ट की ओर से बने इस अस्‍पताल में लोगों को रियायती दर पर इलाज मिलेगा।

About bheldn

Check Also

हत्या के लिए अंडे से अटैक, कर्नाटक बीजेपी विधायक ने लगाया साजिश का आरोप

बेंगलुरु कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु में बीजेपी विधायक और फिल्म निर्माता एन मुनिरत्ना नायडू पर …