पूर्व भारतीय सलाहकार केवी सुब्रमण्यम बने भारत की तरफ से IMF के कार्यकारी निदेशक

नई दिल्ली,

पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकर कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम को अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) में कार्यकारी निदेशक का पद दे दिया गाय है. वे डॉ. सुरजीत एस भल्ला का स्थान लेने वाले हैं जिनका कार्यकाल 31 अक्टूबर, 2022 को खत्म हो रहा है. तीन साल पहले सुरजीत इस पद पर आसीन हुए थे. अब ये जिम्मेदारी कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम को मिलने जा रही है.

कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम की बात करें तो वे आरबीआई और सेबी की एक्सपर्ट कमेटी का हिस्सा रह चुके हैं, वे बंधन बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में भी शामिल रहे हैं. वर्तमान में वे इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस में बतौर प्रोफेसर कार्यरत हैं. 2018 से 2021 तक वे सबसे युवा CEA का तमगा भी हासिल कर चुके हैं. कोरोना काल के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था का पटरी से नहीं उतरने का श्रेय कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम को भी जाता है. सुब्रमण्यम एक पीएजडी होल्डर भी हैं और उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो से एमबीए कर रखा है. इसके अलावा IIM कोलकाता से भी उन्होंने एमबीए की पढ़ाई कर रखी है.

कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम के पास न्यूयॉर्क में भी काम करने का बड़ा अनुभव है. उन्होंने जेपी मॉर्गन चेस में बतौर कसलटेंट काम कर रखा है. इसके अलावा ICICI के रिसर्च ग्रुप में वे काम कर चुके हैं.

About bheldn

Check Also

गोल्ड लोन कंपनियां तेजी से बेच रहीं गिरवी रखा सोना, 3 महीने में 3 गुना बढ़ गई नीलामी की रकम, क्यों कर रहीं ऐसा?

नई दिल्ली गोल्ड लोन लेने वालों की संख्या जितनी तेजी से बढ़ रही है, उतनी …