5 फीट 9 इंच लंबी कृति सेनन ने पहन डाले इतने बोल्ड कपड़े, पोज देख गिरे-गिरे जा रहे लोग

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन उन हसीनाओं में से एक हैं, जिन्होंने अपनी अदाकारी से अपने दम पर एक अलग पहचान बनाई है। हसीना को हाल ही में फिल्म मीमी के लिए बेस्ट फिल्मफेयर एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। इसी इवेंट में वह इतनी हॉट बाला बनकर पहुंची थीं कि हर कोई उनका लुक देखता रह गया था। कृति ने अपने इस लुक की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की हैं, जिसमें उनका फिगर देखने लायक है। सुर्ख लाल रंग की ड्रेस में इस खूबसूरत बाला की किलर अदाएं हर किसी को घायल कर रही थीं। उनके इस लुक से फैंस अपनी निगाहें नहीं हटा पा रहे थे।

कृति सेनन फिल्मफेयर के इवेंट में रेड कार्पेट पर रेड कलर की ड्रेस पहनकर पहुंची थीं और हर किसी का मनमोह लिया था। अब उनका इसी लुक का एक फोटोशूट भी सामने आ गया है, जिसमें वह मरून कलर की ड्रेस में घायल करती दिख रही हैं। हसीना ने जिस गाउन को पहना था, उसे उन्होंने क्लोदिंग ब्रैंड Lia Stublla से पिक किया था। इस डिजाइनर सिल्हूट में इसकी डीप नेकलाइन उनके लुक को बोल्ड बनाने का काम कर रही थी।

डीप नेकलाइन ने लुक बनाया बोल्ड
कृति के इस ग्लैमरस आउटफिट में प्लंजिंग नेकलाइन दी गई थी, जिसमें उनका क्लीवेज एरिया शो होता दिख रहा था। इस कट को स्वीटहार्ट नेकलाइन से थोड़ा ज्यादा डीप रखा गया था और उनके बस्ट एरिया को कवर करते हुए ब्रालेट लुक दे रहा था। वहीं नूडल स्ट्रैप्स उनके लुक में ऊम्फ फेक्टर बढ़ाती दिख रही थी। ड्रेस की फिटिंग इतनी बढ़िया रखी गई थी, जिसमें हसीना अपनी कर्वी फिगर और टोन्ड टमी को फ्लॉन्ट करती दिख रही थी।

टोन्ड लेग्स किए फ्लॉन्ट
हसीना की इस ड्रेस में थाई-हाई स्लिट दिया गया था, जिसमें उनके टोन्ड लेग्स हाईलाइट होते दिख रहे थे। कृति का यह ब्रेथ-टेकिंग लुक रेड कार्पेट के लिहाज से एकदम परफेक्ट था। फैशन स्टाइलिस्ट सुकृति ग्रोवर ने उन्हें स्टाइल किया था, जो हमेशा ही कुछ नया एक्सपेरिमेंट करती हुई दिखाई देती हैं। अदाकारा के इस गाउन में लॉन्ग ट्रेल भी दी गई थी, जिसे उन्होंने किनारे करते हुए फोटोशूट कराया था।

आकर्षक लगा लुक
अपने इस ग्लैमरस लुक को कम्पलीट करने के लिए कृति ने गले में डायमंड चोकर नेकलेस पहना था। मेकअप के लिए ब्लश्ड चीक्स, डेवी फाउंडेशन, बोल्ड रेड लिप्स, डिफाइन्ड आईब्रोज, पिंक आई-शैडो के साथ बालों को सेंटर पार्टेड करते हुए हल्के वेव्स में खुला छोड़ा था। पैरों में रेड स्ट्रैपी हील्स कैरी की थीं। हसीना का यह लुक बहुत ही आकर्षक लग रहा था।

 

About bheldn

Check Also

अल्‍लू अर्जुन से पूछताछ खत्‍म, 3 घंटे में पुलिस ने दागे 12 सवाल, पूछा- क‍िससे मंजूरी लेकर गए थे?

नई दिल्ली, हैदराबाद के संध्‍या थ‍िएटर में हुई भगदड़ मामले में एक्‍टर अल्‍लू अर्जुन से …