17.4 C
London
Monday, September 15, 2025
Homeभोपालगांव से 65 किमी साइकिल चलाकर सागर पहुंचा, फिर 72 घंटों में...

गांव से 65 किमी साइकिल चलाकर सागर पहुंचा, फिर 72 घंटों में तीन गार्ड्स को मारा, दिखाया विक्ट्री साइन

Published on

सागर

छह दिनों में चार सिक्योरिटी गार्ड्स की हत्या करने के बाद पुलिस के हत्थे चढ़े सीरियल किलर को सागर ले जाया गया है। अब तक छह हत्याएं कर चुके सीरियल किलर को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। सागर पहुंचने पर पुलिस की गिरफ्त में भी वह विक्ट्री साइन दिखाता नजर आया। पूछताछ में उसने कहा है कि वह मशहूर होना चाहता था। हत्याओं से सनसनी फैलाने के लिए वह सोते हुए सिक्योरिटी गार्ड्स को अपना निशाना बनाता था।

साइकिल चला कर सागर पहुंचा
पुलिस के मुताबिक रक्षाबंधन के बाद वह अपने गांव से 65 किलोमीटर साइकिल चलाकर सागर पहुंचा। वह 25 अगस्त को सागर पहुंचा और कोतवाली क्षेत्र के कटारा स्थित एक धर्मशाला में रुका। इसके दो दिन बाद उसने हत्याओं को अंजाम देना शुरू किया। पहली हत्या उसने कैंट थाना क्षेत्र में 27 अगस्त की रात को की। तीन दिन में तीन हत्याएं करने के बाद वह भोपाल आ गया।

बचपन से ही था झगड़ालू
19 साल का शिव गोंड आठवीं कक्षा तक पढ़ा है। वह बचपन से ही झगड़ालू स्वभाव का था। स्कूल में गांव के लड़कों से छोटी-छोटी बात पर झगड़ा करता था और फिर उनकी पिटाई कर देता था। बचपन में उसका कोई दोस्त नहीं था। 13 साल की उम्र में घर से भागकर वह सागर आ गया था। इसके बाद उसकी पढ़ाई छूट गई। सागर से ट्रेन में बैठा और पुणे पहुंच गया। वहां वह एक होटल में नौकरी करता था।

होटल मालिक की कर दी पिटाई
एक दिन होटल के मालिक से उसकी बहस हो गई। शिव ने मालिक की ऐसी पिटाई की कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। शिव को बाल सुधार गृह भेज दिया गया। पिता नन्हे आदिवासी उसे छुड़ाकर लाए। इसके बाद वह गोवा चला गया। वहां नौकरी करने लगा। गोवा में ही उसने इंग्लिश सीखी। धीरे-धीरे वह फर्राटेदार इंग्लिश बोलने लगा।

अंतिम बार रक्षाबंधन पर आया था घर
पुणे और गोवा में नौकरी के दौरान शिव एक-दो दिन के लिए गांव आता था, लेकिन किसी से मिलता-जुलता नहीं था। अंतिम बार वह रक्षाबंधन पर अपने गांव आया था। तब वह सात-आठ दिन रुका था। इसके बाद कहां गया, किसी को नहीं पता। घर के लोगों से कभी फोन पर उसकी बातचीत नहीं होती थी। पिता को उसकी नौकरी के बारे में भी कुछ पता नहीं था।

मां को कहा- जल्द मशहूर हो जाऊंगा
उसकी मां का कहना है कि शिव की बातचीत से कभी नहीं लगा कि वह किसी की हत्या कर सकता है। रक्षाबंधन पर जब घर आया था, तब उसने मां से कहा था कि वह जल्द ही मशहूर हो जाएगा।

घर में सबसे छोटा
शिव अपने परिवार में सबसे छोटा है। उसका बड़ा भाई पुणे में मजदूरी करता है। दो बहनों की शादी हो चुकी है। पिता के पास एक-डेढ़ एकड़ जमीन है। इसी से परिवार का खर्च चलता है।

Latest articles

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

बीएचईएल को भारतीय रेलवे को कवच प्रणाली की आपूर्ति के लिए 23 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर

भेल भोपाल।सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स को भारतीय रेलवे (दक्षिण पश्चिम...

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के...

More like this

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

भोपाल नगर निगम को ‘घिनौनी’ लापरवाही के लिए नोटिस, हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की धमकी

भोपाल।— मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही मीटर की दूरी पर, प्रसिद्ध 'बड़ा तालाब' पर,...