14.3 C
London
Monday, September 15, 2025
Homeभोपालमध्य प्रदेश : अस्पताल में बेड पर सोता मिला कुत्ता, कांग्रेस ने...

मध्य प्रदेश : अस्पताल में बेड पर सोता मिला कुत्ता, कांग्रेस ने कसा तंज; देखें Video

Published on

रतलाम

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के सरकारी अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि मरीजों के बेड पर एक कुत्ता आराम से सोया हुआ है। इसे लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है। जानकारी के अनुसार, रतलाम के सिविल अस्पताल के अंदर एक कुत्ता घुस गया और शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे मरीज के बिस्तर पर सो गया। सरकारी अस्पताल में कुत्ते के बिस्तर पर सोने का वीडियो वायरल हो रहा है।

हालांकि अधिकारियों ने दावा किया कि शुक्रवार सुबह 8 से 8.30 बजे के बीच, अस्पताल में एक आपातकालीन केस आया, जिसमें एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। महिला के साथ कई लोग आए थे। अधिकारियों ने दावा किया कि डॉक्टर और कर्मचारी जब महिला को देखने गए, तब भीड़ का फायदा उठाकर कुत्ता अस्पताल के अंदर घुस गया और मरीज के बिस्तर पर सो गया।

https://twitter.com/i/status/1570732064567365632

वायरल वीडियो के लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है। पार्टी ने कहा कि मरीजों को बेड नहीं मिल रहा लेकिन कुत्ता आराम से सोया हुआ है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मध्य प्रदेश में भले मरीजों को बेड मिले या ना मिले लेकिन ‘श्वान’ तो बेड पर मस्त सोया हुआ है… तस्वीर रतलाम के अलोट की बताई जा रही है… बदहाल स्वास्थ्य सिस्टम।’

हालांकि राज्य के सरकारी अस्पताल में सुविधाओं की कमी की यह पहली ऐसी घटना नहीं है। रतलाम जिला अस्पताल में करीब दो दिन पहले डॉक्टरों ने मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में मरीजों के टांके लगाए थे। दरअसल, दो गुटों के बीच हाथापाई के बाद करीब 18 घायलों को जिला अस्पताल रतलाम लाया गया था। इस दौरान टॉर्च की रोशनी में मरीजों के टांके लगाए गए थे।

इस मामले पर अलोट के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ अब्दुल कादरी ने कहा, ‘घटना की सूचना तब मिली जब एक कुत्ता शुक्रवार सुबह एक्सीडेंट केस में आई भीड़ का फायदा उठाकर परिसर में घुस गया। मैं मरीज को देखने के लिए अस्पताल में मौजूद था। जब इसकी जानकारी हमें मिली तो हमने कुत्ते को अस्पताल परिसर से भगा दिया। इसी बीच किसी ने घटना का वीडियो बना लिया।’

 

Latest articles

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

बीएचईएल को भारतीय रेलवे को कवच प्रणाली की आपूर्ति के लिए 23 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर

भेल भोपाल।सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स को भारतीय रेलवे (दक्षिण पश्चिम...

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के...

More like this

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

भोपाल नगर निगम को ‘घिनौनी’ लापरवाही के लिए नोटिस, हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की धमकी

भोपाल।— मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही मीटर की दूरी पर, प्रसिद्ध 'बड़ा तालाब' पर,...