भेल ऑफिसर्स क्लब में यंग स्केटर्स ने दिखाए हुनर

भेापाल

भेल ऑफिसर्स क्लब में अंडर 11 ओपन रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यंग स्केटर्स ने अपने-अपने हुनर दिखाए। प्रतियोगिता को दो वर्गों बालक और बालिका में विभाजित किया गया था। कार्यक्रम का समापन स्केटिंग प्रशिक्षक संदीप सिदाम, अमर भटकर, सुरेंद्र बाथम, अनिल भटकर और प्रशांत टेकाम ने किया। प्रतियोगिता में इनलाइन हाइपर और तेनसिटी कैटेगरी में विजेता बच्चों को भेल ऑफिसर्स क्लब के कृष्ण कुमार मल्ल, प्रदीप सिंह बलोरिआ और प्रभात कुमार ने सर्टिफिकेट व पुरस्कार दिए।

प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में वामाक्षी मालवीय, अभिज्ञा सैनी, कायरा मल्ल, अक्षदा कश्यप, मान्या, गिआन्ना लुगुन, अदिति शर्मा विजेता रहीं। वहीं बालक वर्ग में अर्जुन खरे, कविश बलोरिआ, कुशल इसरानी, साचिश पाटिल, वुनगराला गौरांश, प्रयाण सचान, तनुष साहू, अमन भटकर ने जीत हासिल कर पुरस्कार लिया।

About bheldn

Check Also

बीएचईएल झांसी यूनिट में भेल दिवस समारोह का आयोजन

झांसी। बीएचईएल दिवस के अवसर पर बीएचईएल झाँसी के प्रशासनिक भवन प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित …