पटना
फुलवारीशरीफ टेरर मॉड्यूल के खुलासे के बाद बिहार में इससे भी बड़ी प्लानिंग की खुफिया खबर सामने आ गई है। यहां एक बदनाम संगठन अपना मीडिया बनाकर डिजिटल जेहाद की तैयारी में है। एक वेब पोर्टल इस्लामिक ट्रांसलेशन सेंटर की संदिग्ध गतिविधियों को लेकर बिहार पुलिस हेडक्वार्टर ने अलर्ट मैसेज दिया है। इस संगठन की कारगुजारियों और हालिया मैसेज को लेकर विशेष रूप से स्पेशल ब्रांच और सभी जिलों के एसपी को अलर्ट किया गया है। खुफिया खबर के मुताबिक सभी एसपी को जरूरत पड़ते ही फौरन कार्रवाई का निर्देश भी दिया गया है।
बिहार से डिजिटल जेहाद का मंसूबा
NBT बिहार की टीम को सूत्रों से मिली ये खबर बेहद चौंकाने वाली है। इस खबर के मुताबिक इस्लामिक ट्रांसलेशन सेंटर नाम की एक वेबसाइट जेहादी मीडिया का खतरनाक मंसूबा पूरा करने के लिए काम कर रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस वेब पोर्टल ने मुस्लिम युवक और युवतियों को भाई-बहन बताते हुए कहा है कि अगर ऐसे लोग जेहादी मीडिया के काम को करना चाहते हैं तो ये संगठन उन्हें मौका दे रहा है।
ये है डिजिटल जेहाद का प्लान
इस वेबसाइट ने मुसलमान लड़कों और लड़कियों से मुजाहिद उलेमा और उमर के बार में विस्तार से बात करते हुए बताया है। वेबसाइट में लिखा गया है कि अलग-अलग भाषाओं में अनुवाद और दूसरी तरह का काम करने का खास मौका मुसलमान नौजवानों के लिए है। इस बात की जानकारी मिलते ही बिहार पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। स्पेशल ब्रांच के आईजी के ताजा निर्देश के बाद बिहार में सभी जिलों के एसपी ने अपने लेवल से एक्श लेते हुए थाने के स्तर तक इस वेबसाइट की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है। इस दौरान पुलिस को कानूनी कार्रवाई करने की छूट भी दे दी गई है।