ग्रेटर नोएडा की अजनारा सोसाइटी के पास फिर दिखा तेंदुआ, मार्निंग वॉक पर निकले लोगों में दहशत

ग्रेटर नोएडा

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में मंगलवार सुबह एक फिर तेंदुआ देखा गया है। पुलिस और वन विभाग को सूचना देने के साथ लोगों से फ्लैट्स में ही रहने के लिए कहा गया है। पिछले साल भी सर्दी में तेंदुआ दिखाई दिया था।ग्रेटर नोएडा की अजनारा ली गार्डन सोसाइटी में मंगलवार सुबह एक तेंदुआ दिखाई दिया। मेंटीनेंस डिपार्टमेंट की ओर से अलर्ट जारी करते हुए सभी लोगों को घरों में रहने के लिए कहा गया। बच्चों को खासतौर पर बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।

बिसरख कोतवाली पुलिस और वन विभाग को तेंदुआ होने की जानकारी दी गई। जिसमें बताया गया कि सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को सोसाइटी के एक निर्माणाधीन हिस्से में तेंदुआ दिखाई दिया। सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंच गई है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। साथ ही आसपास की सोसाइटियों को भी अलर्ट कर दिया गया है।

About bheldn

Check Also

खनौरी बॉर्डर पर और तेज हुआ किसानों का प्रदर्शन, डल्लेवाल के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे 111 किसान

चंडीगढ़, अपनी मांगों के प्रति मोदी सरकार के उदासीन रवैये की आलोचना करते हुए 111 …