7.6 C
London
Friday, October 24, 2025
Homeराज्यपंजाब में गवर्नर और सीएम के बीच फिर तनातनी, पुरोहित ने लिखी...

पंजाब में गवर्नर और सीएम के बीच फिर तनातनी, पुरोहित ने लिखी भगवंत मान को चिट्ठी, कहा- पखवाड़े जवाब नहीं तो लेंगे कानूनी सलाह

Published on

चंडीगढ़

पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और मुख्यमंत्री भगवंत मान के बीच तल्खी लगातार बढ़ती जा रही है। राज्यपाल ने सीएम को एक चिट्ठी लिखी है। गवर्नर हाउस का कहना है कि अगर एक पखवाड़े में चिट्ठी का जवाब नहीं मिलता है तो फिर कानूनी सलाह ली जाएगी। पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने राज्यपाल पुरोहित से कहा कि उनकी सरकार पंजाबियों के प्रति जवाबदेह है, केंद्र द्वारा नियुक्त किसी राज्यपाल के प्रति नहीं।

चिट्ठी में प्रशिक्षण के लिए सिंगापुर भेजे गए स्कूल प्राचार्यों के चयन के बारे में ब्योरा मांगा गया है। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से पंजाब सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी निगम (INFOTECH) के अध्यक्ष की नियुक्ति के बारे में जवाब तलब किया है। Iगवर्नर का कहना है कि चेयरमैन आपराधिक प्रवृत्ति के शख्स हैं। उनके खिलाफ अपहरण और जमीन कब्जाने का मामला है। राज्यपाल के मुताबिक इस तरह के लोगों की नियुक्ति से जनता में क्या संदेश जाएगी। पंजाब के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री मान से उनके पत्र का जवाब एक पखवाड़े के भीतर देने को कहा। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने पर वह कानूनी सलाह लेने को बाध्य होंगे।

राज्यपाल की तरफ से जारी चिट्ठी में कहा गया है कि आपने अपने जवाब में कहा कि जनमत से पंजाब के सीएम बने हैं। उनकी बात पर उन्हें कोई एतराज नहीं है। लेकिन सूबे के मुखिया होने के नाते आपका फर्ज है कि संविधान के मुताबिक सरकार चलाए न कि मनमर्जी से। राज्यपाल का कहना है कि अगर उन्हें कुछ भी गलत होता दिखेगा तो वो सरकार को चेताएंगे। ये उनकी वैधानिक जिम्मेदारी है। इसमें कोताही नहीं की जा सकती।

भगवंत मान ने अपने पलटवार में कहा कि वो पंजाब की तीन करोड़ जनता के प्रति जवाबदेह हैं। उनका जवाबदेही केंद्र की तरफ से नियुक्त किसी गवर्नर के प्रति नहीं है। अपने ट्वीट में मान ने कहा कि आपने जिन मसलों पर चिंता जताई है वो सारे राज्य़ के अधिकार क्षेत्र में हैं। इसमें गवर्नर के बोलने की कोई तुक नहीं है। सरकार को अपनी जिम्मेदारी का पता है और वो जनहित में सारे फैसले ले रही है।

Latest articles

भोपाल की पिपलानी पुलिस ने एक्सीडेंट में शेफ की मौत हो गई, तीन दिन तक नहीं बताया

भोपाल ।भोपाल की पिपलानी पुलिस पर इंजीनियर उदित गायकी की पीट-पीटकर हत्या किए जाने...

भेल अधिकारियों पर 35 करोड़ रुपये घोटाले में सीबीआई की जांच— बीएचईएल के कई वरिष्ठ अधिकारी सीबीआई जांच के दायरे में

नई दिल्ली ।बीएचईएल के कई वरिष्ठ अधिकारी अब केंद्रीय जांच ब्यूरो की जांच के...

More like this

कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री निवास पर प्रदर्शन किया प्रदर्शन,मांग की कि ‘भावांतर’ नहीं, किसानों को ‘भाव’ दें

मध्य प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज किसानों की लंबित...

14 अक्टूबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस (उत्तर प्रदेश) ज्योतिष विभाग द्वारा भव्य सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार एवं ज्योतिषाचार्य राजकुमार सोनी का 14 अक्टूबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस...