13.7 C
London
Tuesday, September 16, 2025
Homeराज्य10 मुस्लिम महिलाओं को फंसाओ…अब बीजेपी नेताओं को चप्पल से पीटो, श्रीराम...

10 मुस्लिम महिलाओं को फंसाओ…अब बीजेपी नेताओं को चप्पल से पीटो, श्रीराम सेना प्रमुख का विवादित बयान

Published on

बेंगलुरु

कर्नाटक में श्री राम सेना के प्रमुख प्रमोद मुतालिक ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। मुथालिक ने पीएम मोदी के नाम पर वोट मांगने वाले नेताओं पर इस बार निशाना साधा है। उन्होंने कारवार में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगने वाले भाजपा नेताओं को चप्पल से मारना चाहिए। मुथालिक ने 23 जनवरी को घोषणा की थी कि वह करकला से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुथालिक ने कहा कि वे नालायक है, वे बेकार लोग हैं, जो पीएम मोदी का नाम लेते हैं। वे अपने कार्यकर्ताओं की समस्या को नहीं समझेंगे। श्रीराम सेना ने भाजपा नेताओं की पीएम मोदी के नाम और उनकी तस्वीर के बिना वोट मांगने की चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा नेता बिना मोदी का नाम लिए वोट मांगे। पंपलेट और बैनर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आपने विकास किया है, आपने गायों को बचाया है, आपने हिंदुत्व के लिए काम किया है तो फिर शान से मतदाताओं से वोट मांगने की कोशिश कीजिए।

श्रीराम सेना के प्रमुख ने कहा कि वे ऐसा नहीं करेंगे। पीएम मोदी के नाम का उपयोग किए बिना वोट नहीं मांगेंगे। वे फिर से आपके दरवाजे पर आएंगे। आपसे कहेंगे कि आप अपना वोट मोदी को दीजिए। अगर वे मोदी का नाम लेते हैं तो उन्हें चप्पलों से मारें। 20 फरवरी, 2023 को कर्नाटक में श्री राम सेना प्रमुख प्रमोद मुथालिक ने विवादित बयान दिया था। मुथालिक ने राज्य में हिंदू पुरुषों से ‘लव जिहाद’ का मुकाबला करने के लिए मुस्लिम लड़कियों को फंसाने का आह्वान किया और उन्हें सुरक्षा का आश्वासन भी दिया था।

’10 मुस्लिम महिलाओं को फंसाओ, सुरक्षा हम देंगे’
बागलकोट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुथालिक ने कहा था कि हम स्पष्ट रूप से जानते हैं कि कर्नाटक में क्या हो रहा है और मेरे पास इसका समाधान है। अगर हम ‘लव जिहाद’ में एक हिंदू लड़की को खो देते हैं, तो हमें उसका बदला लेने के लिए 10 मुस्लिम महिलाओं को फंसाना होगा। उन्होंने कहा कि था अगर ऐसा होता है श्रीराम सेना ऐसे लोगों को सुरक्षा और रोजगार भी देगी। हमें बाहरी ताकतों से अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए।

मुथालिक ने यह भी कहा था कि ‘लव जिहाद’ को लेकर हिंदू लड़कियों को चेतावनी देना भी श्री राम सेना का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि देश भर में हम सैकड़ों लड़कियों को खो रहे हैं क्योंकि ‘लव जिहाद’ द्वारा उनका शोषण किया जाता है। हमें लड़कियों को इस बारे में आगाह करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। बता दें कि इस साल कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर भाजपा ने अपना चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है।

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...