13 C
London
Monday, October 27, 2025
Homeराजनीतिमोदी की हंसी का वीडियो क्यों शेयर कर रहे कांग्रेसी, बिग बी...

मोदी की हंसी का वीडियो क्यों शेयर कर रहे कांग्रेसी, बिग बी का फिल्मी सीन भी आया

Published on

नई दिल्ली

जी20 समिट का समापन हो चुका है। विदेशी मेहमान स्वदेश लौट चुके हैं लेकिन देश में अलग ही सियासत शुरू हो गई है। आयोजन खर्च को लेकर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं और अब कांग्रेस के कई नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हंसने का एक वीडियो ले आए हैं। इसमें दिखाई देता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कुछ बोलते हैं और मोदी हंस पड़ते हैं। यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने लिखा, ‘क्या कोई समझा सकता है कि यहां क्या हुआ?’ दरअसल, उनका तंज इस बात को लेकर था कि पीएम किस बात पर हंस रहे हैं? PM के हाथ में गिलास भी दिखाई देती है। ट्विटर पर डिबेट छिड़ गई। एक यूजर ने अमिताभ बच्चन की फिल्म का एक सीन दिखाया। लिखा, ‘समझने वाले समझ गए।’ सोशल मीडिया पर कांग्रेस और भाजपा के समर्थक भिड़ गए। कई लोगों ने पूरा वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि एडिट कर गलत तरीके से वीडियो को पेश किया जा रहा है। समझिए आखिर पूरा माजरा क्या है?

​वीडियो कब का है और गिलास में क्या है
हाल में दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन का समापन हुआ है और उसके ठीक बाद यह वीडियो सामने आया तो लोगों को लगा कि शायद यह उसी समय का है। जी नहीं, यह वीडियो पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे का है। जून में पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति के मेहमान थे। व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर रखा गया था। वहीं पर बाइडन के साथ मोदी चीयर्स कर रहे थे। 15 साल में पहली बार किसी भारतीय नेता के लिए अमेरिका ने स्टेट डिनर रखा था। लोगों को जानना चाहिए कि पीएम मोदी और बाइडन दोनों एल्कोहल नहीं लेते हैं। उनके गिलास में अदरक फ्लेवर वाला कार्बोनेटेड ड्रिंक था।

​अब वो बात जिस पर ट्रोल किया जा रहा​
दरअसल, उस इवेंट में बाइडेन ने कहा था कि उनके दादा कहते थे कि अगर आप शराब नहीं पीते हैं तो आप बाएं हाथ से अपना गिलास उठाएं। आप सब सोचते हैं कि मैं मजाक कर रहा हूं। ऐसा नहीं है। दरअसल, इस पारंपरिक आयोजन में नेता अपनी गिलास उठाकर टोस्ट करते हैं। यह एक तरह से चीयर्स का प्रदर्शन होता है। बाइडेन की बात को सुनकर मोदी हंसने लगे। उनके भी दाहिने हाथ में गिलास था। इसी पर तंज कसते हुए R Puncharwalah जैसे कई लोगों ने लिखा, ‘समस्या ये है कि मोदी मैसेज समझ नहीं पाए और इसे जोक की तरह लिया और बाइडेन की बात समझे बिना हंस पड़े।’ कई यूजर्स ने अमिताभ बच्चन की फिल्म का एक सीन शेयर किया है।

Latest articles

भेल के अयोध्या नगर में जुआ खेलते आधा दर्जन युवक गिरफ्तार

भोपाल।राजधानी के अयोध्या नगर थाना पुलिस ने नेरला शंकर इलाके में जुआ खेल रहे...

भोपाल में दो युवकों की हार्ट अटैक से मौत

भोपाल।राजधानी में कम उम्र के युवाओं में हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़ते जा...

भोपाल में कचरे को लेकर विवाद: नगर निगम कर्मियों ने की मारपीट

भोपाल।राजधानी के एमपी नगर जोन-1 में दीपावली की रात कचरे को लेकर हुए...

मंदिर तोड़े जाने के विवाद

भोपाल ।पश्चिम रेलवे कॉलोनी में शिव मंदिर तोड़े जाने के विवाद ने अब राजनीतिक...

More like this

कौन हैं Rivaba Jadeja? क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी क्यों बन सकती हैं गुजरात में मंत्री?

गुजरात की राजनीति में इस समय भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा...