नई दिल्ली,
पांच साल पहले पूरे देश को झकझोर देने वाले अंकित सक्सेना मर्डर केस में दोषियों के लिए सजा के ऐलान से संबंधित सुनवाई टल गई है. दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में अब 31 जनवरी को सुनवाई के बाद दोषियों को सजा सुनाई जाएगी. कोर्ट ने इस मामले में दोनों पक्षों को अपना-अपना हलफनामा दाखिल करने के लिए 15 दिन का समय दिया है. दूसरी तरफ आज कोर्ट में अंकित के कातिलों ने मीडिया रिपोर्टिंग पर सवाल खड़े किए हैं. इसके साथ ही इस पर रोक लगाने की भी मांग की है.