भोपाल
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) के लिये यह खुशी की खबर है कि उसकी आर्डर बुक पोजिशन में लगातार इजाफा हो रहा है। उसे 6900 करोड़ के टेंडर दिये गये हैं। बीएचईएल यमुनानगर में 800 मेगावाट की क्षमता वाले दीनबंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट का काम शुरू होगा। यह परियोजना हरियाणा के लोगों के लिए बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने में मदद करेगी। यमुनानगर में 800 मेगावाट क्षमता के नए दीनबंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट के निर्माण के लिए टेंडर बीएचईएल को मंजूरी दे दी। 6,900 करोड़ रुपये की लागत से बीएचईएल इस परियोजना को 57 महीने की अवधि में पूरा करेगा।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा पावर जेनरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीजीसीएल) के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि इस प्लांट में अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल यूनिट लगाई जाएगी, जबकि अभी तक सब-क्रिटिकल यूनिट ही लगाई गई हैं। पहले से स्थापित इकाइयों की तुलना में इसकी क्षमता 8 प्रतिशत अधिक है। इससे कोयले की खपत कम होगी और बिजली सस्ती होगी। प्रदूषण नियंत्रण के लिए तमाम उपकरण लगाने का भी प्रावधान किया गया है।